गाज़ीपुर – विधानसभा क्षेत्र 376 जंगीपुर के सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों का विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 1 नवंबर से 3 नवंबर 2025 तक अपर उप जिलाधिकारी गाज़ीपुर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराना था। इस दौरान संबंधित एईआरओ की उपस्थिति में बीएलओ और सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया से जुड़े प्रश्नों के उत्तर अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रस्तुत किए गए। अंत में प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण घोषित किया गया।














