Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeजमीन विवाद में खूनी संघर्ष, कई लोग गंभीर रूप से घायल

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, कई लोग गंभीर रूप से घायल

दर्जनों लाठी डंडे के साथ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पाकड़पुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक ही परिवार के 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं। घायलों के सिर फटने से वे लहूलुहान हो गए और कई लोग बेहोश हो गए।

न्यायालय में लंबित है विवाद

पीड़ित पक्ष के अनुसार प्रार्थी राजनरायन यादव, पुत्र स्वर्गीय रामचंदर यादव, ग्राम पाकड़पुर के निवासी हैं और आराजी संख्या 05, 12, 16, 17, 22 व 28 के सह-खातेदार एवं संक्रमणीय भूमिधर हैं।

इन आराजियों को लेकर सहखातेदार राधेश्याम यादव द्वारा राजस्व संहिता अधिनियम 2006 की धारा 116 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी सदर गाजीपुर के समक्ष वाद दायर किया गया है, जो वर्तमान में एएसडीओ गाजीपुर के न्यायालय में लंबित है। साथ ही एक मूल वाद सिविल न्यायालय (जूनियर डिवीजन) कक्ष संख्या-01, गाजीपुर में भी विचाराधीन है।

यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पहले से जारी

पीड़ित पक्ष ने बताया कि न्यायालय एएसडीओ गाजीपुर द्वारा वाद संख्या T202414291000401 में दिनांक 22 जनवरी 2025 को यथास्थिति बनाए रखने एवं भूमि की नवैयत (स्वरूप) न बदलने का स्पष्ट आदेश पारित किया गया है। इसके बावजूद विपक्षी पक्ष लगातार कब्जा करने और दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है।

जानलेवा हमला करने का आरोप

आरोप है कि दिनांक 16 दिसंबर 2025 की सुबह विपक्षीगण ने संगठित होकर अवैध असलहे, धारदार हथियार, फरसा, रम्मा, दाव, टांगी एवं लाठी-डंडों के साथ प्रार्थी के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में अभिमन्यु यादव, सर्वदेव यादव, राधेश्याम यादव, जयराम यादव सहित कई नामजद पुरुष व महिलाएं शामिल बताई जा रही हैं। हमलावरों पर घर में घुसकर महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया गया है, जिससे किसी तरह परिवार की महिलाओं ने कमरों में बंद होकर अपनी जान व इज्जत बचाई।

कई लोग गंभीर रूप से घायल

हमले में आरती, अभिषेक, आदित्य, मीरा देवी, सविता देवी सहित कई लोगों के सिर फट गए और गंभीर चोटें आईं। कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है, जिसके कारण प्रार्थना-पत्र देने में विलंब हुआ।

पुलिस से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि विपक्षीगण दबंग प्रवृत्ति के हैं और उन्हें पुलिस-प्रशासन का कोई भय नहीं है। परिवार ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का पक्ष

इस मामले में कोतवाली गाजीपुर के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि जमीन विवाद न्यायालय में विचाराधीन है और न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि उक्त भूमि पर कोई भी पक्ष कोई कार्य नहीं करेगा। इसके बावजूद एक पक्ष द्वारा कार्य किए जाने पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई, जिससे दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो दिन पूर्व भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उक्त मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button