गाजीपुर – मरदह विकास खंड में विकास खंड स्तरीय किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती चिंता देवी, सहकारी समिति इंदौर के अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर, इफको गाजीपुर के क्षेत्र अधिकारी तथा सचिन तिवारी मौजूद रहे।कार्यक्रम में मृदा परीक्षण के महत्व पर जोर देते हुए वैज्ञानिक विधियों से मिट्टी के नमूने लेने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, नैनो जिंक, नैनो कॉपर और सागरिका जैसे नैनो उर्वरकों के उपयोग एवं महत्व पर विस्तृत चर्चा हुई। खरीफ व रबी फसलों में इन उर्वरकों की प्रयोग विधि बताई गई और किसानों की भ्रांतियों को दूर किया गया।इफको के उत्पाद जैसे बायो डी-कम्पोजर, कंसोर्टिया और जल विलेय उर्वरकों की जानकारी भी किसानों को दी गई। मुख्य अतिथि ने किसानों से पारंपरिक उर्वरकों की जगह नैनो उर्वरकों को अपनाने की अपील की, जिससे लागत घटे और उपज बढ़े।नैनो डीएपी के उपयोग से फसल उत्पादन में 6–8% तक वृद्धि देखी गई है। एक बोतल (500 मि.ली.) की कीमत मात्र ₹600 है, जबकि दानेदार डीएपी की कीमत ₹1350 प्रति बोरी होती है।चिंता देवी जी ने अंत में सभी अतिथियों व किसानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 109 किसान उपस्थित रहे।