Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeDelhi NCRदिल्ली की 1700 अवैध कॉलोनियों के लिए नई उम्मीद! बीजेपी सरकार पूरी...

दिल्ली की 1700 अवैध कॉलोनियों के लिए नई उम्मीद! बीजेपी सरकार पूरी करेगी रेगुलराइजेशन का वादा?

BJP Victory Delhi Development: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. इसी के साथ दिल्ली की 1700 कॉलोनियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इन लोगों को उम्मीद है कि इन कॉलोनियों के रेगुलराइज होने से उनके यहां भी मुफ्त बिजली-पानी की सुविधा मिलेगी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद अब राजधानी की करीब 1700 अवैध कॉलोनियों में रहने वालों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इन कॉलोनियों के लाखों को लोगों को अब उम्मीद है कि भाजपा सरकार इन्हें रेगुलराइज करके इन्हें बड़ी राहत देगी, जिससे उनके यहां भी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी.

बीजेपी ने अपने 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में 1700 अवैध कॉलोनियों को रेग्युलराइज करने का वादा किया है. सरकार इन लोगों को अपने घर का पूरा मालिकाना अधिकार देगी. ताकि वे उन्हें दिल्ली के शहरी विभाग के नियमों के हिसाब से बना सकें या री-कंस्ट्रक्ट कर सकें.

मिलेंगी बिजली-पानी और सीवेज की सुविधाएं

बीजेपी के घोषणापत्र के मुताबिक इन कॉलोनियों को रेग्युलराइज करके यहां पर सड़क, सीवेज, ड्रेनेज, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जानी है. बीजेपी ने कहा है कि वह इन कॉलोनियों को रेग्युलराइज करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाएगी और लोगों को मालिकाना हक देगी. इतना ही नहीं, बीजेपी ने दिल्ली में एक ‘कॉलोनी अपग्रेडेशन कमीशन’ बनाने का भी ऐलान किया है. ये कमीशन इन अवैध कॉलोनियों में कम्युनिटी सेंटर, सड़क, ड्रेनेज सिस्टम, कचरा का संग्रह, सीवेज सिस्टम जैसी सुविधाओं को डेवलप करने का काम करेगी.

केंद्र सरकार की ‘जल जीवन मिशन’ योजना के माध्यम से बीजेपी ने इन कॉलोनियों ने हर घर में नल से जल पहुंचाने का भी वादा किया है. वहीं बीजेपी ने पुरानी मुफ्त बिजली-पानी जैसी योजनाओं को जारी रखने की बात भी कही है, तो संभव है कि इन कॉलोनी के लोगों को भी मुफ्त-बिजली पानी मिलने की उम्मीद बंधी है.

खुलेंगे आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर

बीजेपी के घोषणा पत्र में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की भी बात कही है. इसी के तहत बीजेपी दिल्ली की अवैध कॉलोनियों के पास ‘आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर’ बनाएगी, जो लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का काम करेंगे.

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button