
BJP Slams Kejriwal’s ‘Poison in Yamuna’ Remark, Sudhanshu Trivedi: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा यमुना के पानी में जहर मिलाने के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस बयान को भ्रम और झूठ की राजनीति करार दिया और कहा कि भारत-पाकिस्तान युद्ध में भी पाकिस्तान ने भारत पर ऐसा आरोप नहीं लगाया था।
सुधांशु त्रिवेदी का केजरीवाल पर हमला
टीवी9 भारतवर्ष के कार्यक्रम ‘सवाल सत्ता का’ में सुमैरा खान के सवाल “दिल्ली की राजनीति में जहर किसने घोला?” के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने पानी की समस्या को राजनीतिक मुद्दा बना दिया है और इस तरह के विचित्र और निम्नस्तरीय आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले केजरीवाल अब यमुना में जहर मिलाने जैसे हास्यास्पद आरोप लगा रहे हैं। पढ़े-लिखे मुख्यमंत्री से इस तरह की बातों की उम्मीद नहीं थी।”
केजरीवाल के बयान पर चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस बयान पर विस्तार से जवाब मांगा, लेकिन केजरीवाल ने अब तक कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया। उन्होंने सवाल किया कि “दिल्ली में अधिकारियों का नियंत्रण इस समय चुनाव आयोग के पास है, तो फिर ये कौन से अधिकारी हैं जिन्होंने पानी में जहर मिलने से रोक दिया?”
भाजपा प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “इन्होंने दिल्ली की जनता को नासमझ समझ लिया है। हरियाणा में भाजपा की सरकार है, तो क्या दिल्ली में सिर्फ AAP के समर्थक ही रहते हैं?”
“यह पानी की नहीं, वोटबैंक की लड़ाई है”
सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल के बयान को चुनावी रणनीति बताते हुए कहा कि “यह पानी की लड़ाई नहीं, बल्कि वोटबैंक की लड़ाई है।” उन्होंने सवाल उठाया कि “केजरीवाल ने चुनाव के समय ही यह मुद्दा क्यों उठाया? पहले कार्रवाई क्यों नहीं की?”
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि “चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है, तो प्रमाण के साथ जवाब दें। किस इंजीनियर ने बिना डैम के पानी रोकने की बात कही? कौन से सैंपल कलेक्ट किए गए और कहां से?”
“केजरीवाल की राजनीति भ्रम और झूठ पर आधारित”
सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा, “केजरीवाल का स्टाइल ही भ्रम और झूठ की राजनीति करना है।” उन्होंने कहा कि “यह मुद्दा पानी की गुणवत्ता से जुड़ा नहीं है, बल्कि इसे चुनावी फायदे के लिए उछाला गया है।”
यमुना जल को लेकर केजरीवाल के बयान पर भाजपा और चुनाव आयोग दोनों ने गंभीर आपत्ति जताई है। जहां चुनाव आयोग ने केजरीवाल से सबूत देने को कहा है, वहीं भाजपा इसे AAP की चुनावी साजिश बता रही है। अब देखना होगा कि केजरीवाल इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को क्या जवाब देते हैं और यह विवाद क्या नया मोड़ लेता है।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।