
Ramesh Bidhuri Remark: दिल्ली चुनाव के संदर्भ में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस पर तीखी आपत्ति जताई है, वहीं आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी बिधूड़ी के बयान की कड़ी निंदा की है।
चंद्रशेखर आजाद की कड़ी प्रतिक्रिया
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बिधूड़ी के बयान को “घटिया और ओछी टिपण्णी” करार देते हुए कहा, “यह राजनीति का गिरता हुआ स्तर है। राजनीति में ऐसी बयानबाजी की कोई जगह नहीं है। महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी करने पर उन्हें जूते मारे जाने चाहिए। भाजपा को ऐसे बयान पर जवाब पूछना चाहिए।”
क्या है मामला?
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हैं, “लालू ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।”
कांग्रेस पार्टी ने इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे “शर्मनाक” बताते हुए भाजपा पर “महिला विरोधी” मानसिकता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी के बारे में रमेश बिधूड़ी का बयान महिलाओं के प्रति उनकी घृणित मानसिकता को दर्शाता है। यह भाजपा का असली चेहरा है, जिसने सदन में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।”