कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक विधानसभा सीट की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाने के बाद सियासत गरमा गई है। राहुल ने दावा किया था कि भारत की चुनावी प्रणाली में भारी पैमाने पर गड़बड़ी हुई है और वे इसका खुलासा एक “एटम बम” के तौर पर करेंगे। इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीखा पलटवार किया।
भूपेंद्र यादव का तीखा हमला: “पेड़ पर बैठकर कुल्हाड़ी मार रहे हैं राहुल गांधी”
बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“कई दिनों से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक एटम बम छोड़ने की बात कर रहे थे। लेकिन उन्होंने जिस पेड़ पर बैठकर राजनीति की, उसी को काटने का काम किया। चुनाव आयोग के अधिकारियों के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह अत्यंत आपत्तिजनक है।”
भूपेंद्र यादव ने सवाल उठाया कि क्या किसी विपक्षी नेता को भारत की संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ ऐसी धमकीभरी भाषा का प्रयोग करना शोभा देता है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुले तौर पर कह रहे हैं कि यदि उनकी सरकार आई तो चुनाव आयोग के अधिकारियों को “परिणाम भुगतने होंगे।”
“सेना और सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल उठा चुके हैं राहुल”
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी केवल चुनाव आयोग ही नहीं, बल्कि भारतीय सेना के गौरव पर भी पूर्व में सवाल उठा चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी भी न्यायपालिका का अपमान है।
बीजेपी का आंकड़ों से पलटवार: “राहुल गांधी ने जानबूझकर बोला बड़ा झूठ”
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए मतदाता जोड़े जाने का दावा किया था, जिसे बीजेपी ने सिरे से खारिज किया। भूपेंद्र यादव ने बताया कि चुनाव आयोग के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 9.30 करोड़ और विधानसभा चुनाव में 9.71 करोड़ मतदाता थे — यानी केवल 40 लाख का अंतर।
“राहुल गांधी का दावा 1 करोड़ का था, जबकि सच्चाई 40 लाख है। क्या अब उनके हर दावे से 60% माइनस करके ही समझना होगा?” — भूपेंद्र यादव
फेक नैरेटिव की कोशिश: खुद ही के आंकड़ों से गिरे राहुल
भूपेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी ने उन सीटों पर ही जीत दर्ज की जहां वोटर संख्या बढ़ी थी। ऐसे में यह दावा कि वोटर संख्या आर्टिफिशियली बढ़ाई गई — अपने आप ही खारिज हो जाता है। उन्होंने राहुल गांधी के पूरे अभियान को एक “फेक नैरेटिव” करार दिया।
वोट चोरी का आरोप और एटम बम की धमकी
राहुल गांधी ने कहा था कि एक 40 लोगों की टीम ने 6 महीने की रिसर्च के बाद भारत की मतदाता सूची में भारी धांधली का पर्दाफाश किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत से चुनाव “चोरी” हुए। परंतु बीजेपी का कहना है कि ये केवल जनादेश को नकारने की रणनीति है।