पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी में लगभग सभी फैसले दिल्ली से लिए जाते हैं, न तो उनसे और न ही किसी अन्य जमीनी नेता से कोई सलाह ली जाती है। 60 साल के राजनीतिक अनुभव के बावजूद, उनकी राय को महत्व न दिए जाने पर कैप्टन ने नाराज़गी भी जाहिर की।
हालांकि, इस आलोचना के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। अमरिंदर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का पंजाब के प्रति विशेष स्नेह है और वह राज्य के विकास के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार रहते हैं।
“कांग्रेस में वापसी अब नामुमकिन”
कांग्रेस में लौटने की अटकलों पर विराम लगाते हुए अमरिंदर सिंह ने दो टूक कहा कि अब उनकी कांग्रेस में वापसी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह 2021 में उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, वह आज भी उन्हें आहत करता है। ऐसे में दोबारा कांग्रेस में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी उनसे व्यक्तिगत तौर पर मदद मांगेंगी, तो वह हमेशा तैयार रहेंगे — लेकिन राजनीतिक मदद नहीं कर पाएंगे।
“कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचना आसान था”
बीजेपी और कांग्रेस की तुलना करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के दौर में हाईकमान तक पहुंचना ज्यादा आसान था और पार्टी अपने नेताओं से सलाह भी लेती थी। उनके मुताबिक कांग्रेस का सिस्टम ज्यादा लोकतांत्रिक था, जबकि बीजेपी में फैसले सार्वजनिक नहीं होते और ज़मीनी नेताओं को विश्वास में नहीं लिया जाता।
उन्होंने कहा,
“बीजेपी मुझसे सलाह नहीं ले रही है। मैं खुद को उन पर थोप नहीं सकता।”
2021 में छोड़ी थी कांग्रेस
गौरतलब है कि सितंबर 2021 में कांग्रेस की अंदरूनी कलह के चलते अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी, अपनी अलग पार्टी बनाई और बाद में उसका बीजेपी में विलय कर दिया।
सिद्धू पर तंज, क्रिकेट कमेंट्री की सलाह
नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान पर कि “पंजाब में 500 करोड़ का सूटकेस देने वाला मुख्यमंत्री बनता है”, अमरिंदर सिंह ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को अस्थिर बताते हुए सिद्धू को राजनीति छोड़कर क्रिकेट कमेंट्री पर ध्यान देने की सलाह दे डाली।
पंजाब में बीजेपी कब होगी मजबूत?
पंजाब की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी तब तक मजबूत नहीं हो सकती जब तक वह शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ गठबंधन नहीं करती।














