Wednesday, October 29, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedबिरनो - मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार

बिरनो – मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर – थाना बिरनो पुलिस टीम ने दिनांक 27.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ थाना बिरनो पर मु0अ0सं0 90/2025 दर्ज है, जो धाराओं 191(2) (सरकारी आदेश का उल्लंघन), 115(2) (अपराध की योजना बनाना), 333 (सरकारी अधिकारी को धमकाना/हानि पहुँचाना), 352 (मारपीट), 110 (अपराध में साजिश), और 105 (अपराध में सहयोग) के तहत है।गिरफ्तार अभियुक्त हैं: बीरेन्द्र सिंह, पुत्र स्व0 भोला सिंह, निवासी बद्दोपुर छतरमा, थाना बिरनो, और राजेश सिंह उर्फ पियूश सिंह, पुत्र फलेन्द्र सिंह, निवासी राउत मऊ, जनपद सिधारी, आजमगढ़।थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सतत सक्रिय है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान जारी रहेगा।

 

 

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button