गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लठ्ठूडीह–गोडऊर मार्ग पर सोनबरसा पुलिया के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोडऊर गांव निवासी राहुल राय (40) पुत्र उमेश चंद्र राय के रूप में हुई है। बताया गया कि राहुल राय कादीपुर रेलवे स्टेशन से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब दस बजे पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी रिया राय और सात वर्षीय पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है।














