Saturday, August 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsBihar Politics: नीतीश कुमार की टेंशन….JDU के इस बड़े नेता ने बढ़ाई…गाड़ी...

Bihar Politics: नीतीश कुमार की टेंशन….JDU के इस बड़े नेता ने बढ़ाई…गाड़ी से शराब और घर से हथियार बरामद

जदयू नेता के घर से हथियार और शराब की बरामदगी से बिहार की राजनीति में हड़कंप

बिहार में जदयू (JDU) के एक प्रमुख नेता की गतिविधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चिंताएँ बढ़ा दी हैं। इस नेता के घर से हथियार और गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, इस घटना को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार पर हमला बोल सकता है।

पुलिस की छापेमारी में बरामदगी

रविवार को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो गाड़ियों में रखी शराब के साथ दो हथियार और 99,050 रुपये बरामद किए। बरामद स्कॉर्पियो पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रधान सचिव का साइनबोर्ड लगा हुआ था। यह गाड़ी संजीव कुमार सिंह, जो उगन त्रिवेणी कॉलेज चमथा में शिक्षक और जदयू किसान प्रकोष्ठ के महासचिव हैं, द्वारा उपयोग की जा रही थी। वहीं, मौके पर मौजूद आल्टो कार से भी शराब बरामद की गई, जिस पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था। बताया जाता है कि इसका इस्तेमाल संजीव के भाई करते हैं। दोनों मौके से फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी

पुलिस को सूचना मिली थी कि हरपुर बोचहा गांव के वार्ड नंबर-सात में संजीव सिंह और अमित सिंह के घर पर शराब रखी गई है। इसके बाद दारोगा रंजीत कुमार ने छापेमारी की, जिसमें दोनों भाइयों ने विरोध किया। तलवार और हथियार के अलावा, 99,500 रुपये भी जब्त किए गए।

इस सूचना पर विद्यापतिनगर थाने के अपर थानाध्यक्ष चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जांच में स्कॉर्पियो और कार से आठ-आठ लीटर शराब मिली। संजीव के घर से एक रायफल और तलवार के अलावा 99,500 रुपये जब्त किए गए। अमित पर पहले भी शराब के धंधे को लेकर प्राथमिकी दर्ज है।

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों गाड़ियों के साथ हथियारों की जब्ती की जा रही है और सत्यापन कराया जा रहा है। गाड़ी पर पार्टी विशेष का साइनबोर्ड और पदनाम लिखा मिला है। कार पर पुलिस का साइनेज भी पाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

दोनों भाई फरार, जांच जारी

दोनों भाइयों के अलावा अन्य दो लोगों पर बिहार शराब अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। फरार भाइयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

जदयू जिलाध्यक्ष डा. दुर्गेश राय ने कहा कि किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को संबंधित पदधारक के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य पार्टी को सूचना भेजने के लिए कहा गया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button