बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने रफ़्तार पकड़ ली है। सूबे की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है और हर राजनीतिक दल जनता को साधने में जुटा है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है, नेताओं के जनसंपर्क अभियान तेज़ हो गए हैं। सत्ता की दौड़ में मतदाताओं को लुभाने के लिए वादों की झड़ी लग गई है।
महुआ से मैदान में तेज प्रताप यादव
राजद (RJD) से निष्कासित और अब जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव इस बार महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार (25 अक्टूबर) को उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने विधानसभा क्षेत्र और चुनावी रणनीति को लेकर कई बातें कहीं।
तेज प्रताप ने कहा, “महुआ से हमें ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमने यहां मेडिकल कॉलेज दिया और अब जब जनता हमें फिर से मौका देगी तो इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलवाएंगे। इतना ही नहीं, हम महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाएंगे और यहां भारत-पाकिस्तान का मैच भी कराएंगे।”
“तेजस्वी जननायक नहीं हो सके…”
तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “जननायक अभी हम नहीं बता सकते। जननायक लोहिया जी, कर्पूरी जी और लालू प्रसाद यादव हैं। तेजस्वी जननायक नहीं हो सके क्योंकि वो अपने बलबूते नहीं हैं, बल्कि पिता लालू यादव के सहारे हैं। जिस दिन वो अपने बलबूते खड़े होंगे, सबसे पहले हम ही उन्हें जननायक कहेंगे।”
“लालटेन युग का अंत लालटेन वाले ही कराएंगे”
राजद से दूरी बनाने की बात करते हुए तेज प्रताप बोले, “लालटेन युग का अगर अंत होगा तो वो लालटेन वाले ही कराएंगे। मैं अब आरजेडी का हिस्सा नहीं हूं और न ही मुझे किसी पद की लालसा है। अगर आरजेडी मुझे कोई पद भी दे, तो मैं उसे ठुकरा दूंगा। मैं किसी के साथ गठबंधन नहीं करूंगा।”
उन्होंने दावा किया कि महुआ में उनकी टक्कर में कोई नहीं है और जनता इस बार भी उनके साथ है। “हम लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है,” उन्होंने कहा।
#WATCH | पटना: जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “हम महुआ में लगातार दौरा कर रहे हैं। बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है…हम वहां क्रिकेट स्टेडियम भी बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे…महुआ में हमारी टक्कर में कोई… pic.twitter.com/i4A1DAIari
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2025
महुआ सीट से तेज प्रताप का पुराना रिश्ता
तेज प्रताप यादव का महुआ सीट से खास लगाव है। साल 2015 में वे पहली बार यहीं से विधायक बने थे, जहां उन्हें 66 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले थे। इस बार वे अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के चुनाव चिन्ह ‘ब्लैक बोर्ड’ पर चुनाव लड़ रहे हैं।
दो चरणों में होगा मतदान
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
सत्ता पर कब्जे के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं, तेज प्रताप यादव अपने दम पर महुआ में नई राजनीतिक पारी खेलने को तैयार हैं।














