
गाजीपुर: भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कलां की हरिजन बस्ती में शनिवार सुबह लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी। आगजनी में 24 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, जिससे 14 परिवारों का सारा सामान, जिसमें खाने-पीने, ओढ़ने-बिछाने और पहनने के कपड़े शामिल थे, पूरी तरह नष्ट हो गया। इस दर्दनाक घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रामावती देवी (46), पत्नी प्रहलाद राम के रूप में हुई।
घटना सुबह 10 बजे के करीब हुई, जब झोपड़ियों से आग की लपटें उठती देख लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन उनके देर से पहुंचने तक आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना के पीड़ित सेमरा कटान पीड़ित हैं, जिन्हें सरकार द्वारा आवासीय पट्टा प्रदान किया गया था। आग से प्रभावित परिवार अब खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं।
घटना की सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक, तहसीलदार रामजी, और क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे। त्वरित राहत के तौर पर पीड़ितों को राशन, कंबल और तिरपाल वितरित किए गए। अधिकारियों ने शासन से और मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन आग से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है।