गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में यह जानकारी दी गई कि सैनिक चौराहा, प्रकाशनगर स्थित मैजिक चिली फैमिली रेस्टोरेंट द्वारा बार लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था।जांच में पाया गया कि आवेदन आर.बी.ओ. एक्ट के अंतर्गत भवन निर्माण नियमानुसार नहीं है। नियत प्राधिकारी द्वारा नियमन क्षेत्र में अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) निर्गत नहीं किया गया, जो बार लाइसेंस हेतु अनिवार्य है। इस कारण संबंधित लाइसेंस आवेदन को समिति द्वारा अस्वीकार कर दिया गया और लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया।इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा. दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र प्रसाद, आबकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों के अनुरूप कार्यवाही जारी रहेगी और बिना अनुमति या एनओसी के कोई भी बार संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।