Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर - 13 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म, एसपी के फटकार...

गाजीपुर – 13 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म, एसपी के फटकार पर भी एक आरोपी को थाना प्रभारी ने बचाया

गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात्रि में 13 साल की एक किशोरी के साथ एक युवक ने किया दुष्कर्म। इस घटना की जानकारी होने पर किशोरी की मां शनिवार की सुबह बिरनो थाने पर तहरीर देने पहुंची इस दौरान थाना दिवस होने के कारण बिरनो थानाध्यक्ष अपने कार्यों में व्यस्त रहे।
और यह घटना पूरे क्षेत्र में आग़ की तरह फैल गई किशोरी के माता-पिता किसी तरह मजदूरी करके अपने परिवार का जीवको पार्जन करते हैं लोक लाज के भय से वह बिरनो थाने में बैठे रहे।

बिरनो थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार की ऐसी करतूत

थाना दिवस के कार्यों के समापन के बाद बिरनो थानाध्यक्ष ने किशोरी से पूछताछ किया तो उसने एक बड़ा खुलासा किया किशोरी ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने आज से 10 दिन पूर्व दुष्कर्म किया था और उसने धमकी भी दिया था कि अगर किसी से कुछ बताया तो इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा
जिससे किशोरी डरी और सहमी हुई थी इसकी जानकारी होने पर बिरनो थानाध्यक्ष ने दोनों आरोपियों और उनके पिता को थाने में बुलाकर बैठा दी और खुद बिरनो थानाध्यक्ष हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर में हो रहे उर्स के मेले में सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए निकल पड़े।

मीडिया को जानकारी देने से बचते रहे थानाध्यक्ष
इस मामले में जब बिरनो थानाध्यक्ष से मीडिया के द्वारा इस घटना पर कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बार-बार मीडिया को गोल-गोल घुमाते रहे और उन्होंने कहा कि पीड़ित के द्वारा अब तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है अब सवाल यह उठता है कि अगर तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है तो दोनों आरोपियों के साथ उनके पिता को थाने में सुबह से शाम तक क्यों बैठाया गया जबकि किशोरी की मां पिता और अन्य लोगों के साथ थाने में पड़ी रही ।

थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार के सुनाई कहानी

देर रात्रि में जब उर्स के मेले से थानाध्यक्ष थाना परिसर में पहुंचे तो उन्होंने पीड़िता की मां से कहा कि आपका बेटा आरोपी के मौसी के लड़की के साथ संबंध रखता है ऐसे में वह लोग भी तहरीर देंगे और मुकदमा लिखा जाएगा। इसके बाद किशोरी की मां डर गई और वह किशोरी को छोड़कर थाने में ही सभी लोगों के साथ घर चली आई मीडिया से बात करते हुए किशोरी की मां ने कहा कि थानाध्यक्ष के द्वारा डराया और धमकाया जा रहा है हमारे बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है जबकि आज हमने सुबह में ही आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दे दिया था और इस मामले में आरोपी युवक उसके पिता और जिनके मकान में यह घटना हुई उन चारों लोगों को पुलिस ने बैठाया हुआ था पूरे दिन थाने में बैठने के बाद बिरनो थानाध्यक्ष का यह रवैया कहीं ना कहीं इस मामले को दबाने जैसा है।

Jजब एसपी को लगाया फोन भागते किशोरी के घर पहुंचे थाना प्रभारी

रात लगभग 9:30 बजे किशोरी की मां ने थक हार कर पुलिसअधीक्षक डॉ ईरज राजा को टेलीफोन लगाया और उसने सारी आपबीती सुनाई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने कहा कि आप परेशान ना हो मुकदमा लिखा जाएगा और जो भी समस्या हो आप तुरंत अवगत कराएं ।
इसके बाद किशोरी के मां के नंबर पर थानाध्यक्ष बिरनो ने फोन कर थाने पर आने को कहा इसके बाद किशोरी की मां ने इंसाफ नहीं मिलने की बात कह कर थाने पर जाने से साफ मना कर दिया
फिर क्या था मामले को नया तूल पकड़ता है खुद थानाध्यक्ष बिरनो किशोरी की मां को लाने के लिए उसके घर जा धमके और उन्होंने कहा कि आप तहरीर दीजिए मुकदमा लिखा जाएगा जब की किशोरी की मां ने कहा तहरीर तो दे चुकी हूं फिर बिरनो थानाध्यक्ष ने कहा कि मुकदमा लिखा जाएगा आप थाने चलिए। किशोरी की मां
इंसाफ नहीं मिलने और दोनों आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत करने को लेकर अड़ी रही जिसका वीडियो उपलब्ध है।

शनिवार की देर रात्रि में इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के संज्ञान में आने के बाद एक युवक पर मुकदमा दर्ज कर बिरनो पुलिस खाना पूर्ति करने में सफल रही जबकि दूसरा युवक और उसके पिता जो पेसे से अध्यापक है उनको बचाने के लिए भी पुरजोर कोशिश करती रही।

किशोरी की मां ने कहा एसपी, डीजीपी और मुख्यमंत्री करूंगी शिकायत

जिसको लेकर थानाध्यक्ष के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है किशोरी की मां ने बताया कि हमारी बेटी के साथ दुष्कर्म करने वालों के साथ बिरनो पुलिस खड़ी है जिसको लेकर हम मुख्यमंत्री, डीजीपी और खुद सोमवार को एसपी से भी मिलूंगी अगर जरूरत पड़ी तो थाना के बाहर धरने पर भी बैठने का काम करूंगी थाने में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जनसुनवाई टेबल भी रखा गया है लेकिन हमारी तहरीर और हमारे साथ हुए कृत्य को किस तरह से दबाने का प्रयास बिरनो थानाध्यक्ष के द्वारा किया गया है उसका पूरा पर्दाफाश करूंगी।
एक तरफ एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और दूसरी तरफ बिरनो थानाध्यक्ष की कार्यवाही लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button