गाजीपुर – मुहम्मदाबाद में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में वृहद जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही शासन स्तर से संचालित विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, ताकि महिलाएं आवश्यकता पड़ने पर इनका प्रयोग कर सकें।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद की ओर से आभा आईडी कार्ड बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीमों को भी सम्मानित किया गया। सीएचओ, एएनएम, आशा संगिनी एवं आशाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह सम्मान खंड विकास अधिकारी श्री यशवंत कुमार राव एवं बीपीएम संजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के सभी विभागाध्यक्षों के साथ महिला कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में “आपका सुझाव लाएगा बदलाव” पहल के तहत उपस्थित लोगों से सुझाव और फीडबैक भी लिए गए, ताकि मिशन शक्ति को और प्रभावी बनाया जा सके।














