गाजीपुर – अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत नोनहरा पुलिस ने सोमवार को एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया है।
थानाध्यक्ष नोनहरा की टीम ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर कठवा मोड़ पुल के पास की। पकड़ा गया अभियुक्त विनय कुमार (34 वर्ष) पुत्र रामप्रसाद निवासी चकफरीद, थाना नोनहरा का रहने वाला है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना नोनहरा में मुकदमा संख्या 216/24 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
