सुशील मोदी बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम का निधन, 72 साल की उम्र में लि अतिंम सासें…
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया। उनकी…
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के उपस्थिति में दो दर्जन से ज्यादा ग्राम प्रधानों ने भाजपा का दामन थामा
गाजीपुर : आज भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के नामांकन जनसभा के अवसर पर मौजूद उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के उपस्थिति में जनपद के लगभग दो दर्जन से भी अधिक ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा जिसमे समाज-सेवी और युवा उद्यमी सत्येंद्र सिंह पूर्व ग्राम प्रधान बद्धुपुर आकाश राजभर ,वर्तमान ग्राम सुभाष राम, गुड्डू राजभर प्रधान, दुर्ग विजय राजभर प्रधान जयरामपुर, गुड्डू राजभर प्रधान ओढड़राई, हरि राजभर प्रधान,गंगाराम प्रधान, अमरजीत राम प्रधान , अनिल राजभर प्रधान , सूर्य देव कुमार प्रधान ,काशी राजभर प्रधान, चंद्रभान राजभर प्रधान, तेजू राजभर प्रधान, इंदल राम प्रधान, जसवंत राजभर प्रधान, राम प्रवेश राजभरप्रधान सहित अन्य लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह और भाजपा प्रत्याशी पारस राय ने सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए लोकसभा चुनाव के तैयारी में जुट जाने का आह्वान भी किया।
UP Board Toppers List Declared: यूपी बोर्ड टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का दबदबा, 10वीं, 12वीं में रोशन किया नाम
नई दिल्ली (UP Board Toppers List Declared). यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में…
उत्तर प्रदेश की कथित रानी ने लहराई पिस्तौल, वीडियो वायरल।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि खुद को उत्तर प्रदेश कीरानी कहने वाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का अजीबोगरीब वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कथित उत्तर प्रदेश की रानी हवा में पिस्तौल लहराकर कानून को खुले-आम चुनौती दे रही है। हालाकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस हरकत के लिए जिम्मेदार महिला की तलाश शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश की इस घटना को आगरा-लखनऊ हाईवे कांड बताया जा रहा है। खबर को आगे बढ़ाने से पहले उत्तर प्रदेश निवासी पूर्व अधिवक्ता कल्याणजी चौधरी द्वारा पोस्ट किए गएइस वायरल वीडियो पर एक नजर डालिए। उन्होंने सिमरन यादव नामक युवती की आलोचना की, जो हाईवेपर तमंचा लेकर नाच रही थी और कानून और आचार संहिता की खुलेआम अवहेलना कर रही थी। अपनेपोस्ट के कैप्शन में कल्याणजी चौधरी ने लिखा, "लखनऊ की इंस्टाग्राम स्टार सिमरन यादव हाईवे पर तमंचालहराते हुए वीडियो वायरल कर कानून और आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं और समाज में अपनेसमुदाय की ताकत का प्रदर्शन कर रही हैं।" उन्होंने अपने पोस्ट में लखनऊ पुलिस के कई आधिकारिकअकाउंट को भी टैग किया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिमरन यादव की तलाश शुरू कर दी है। सिमरन यादवअक्सर सोशल मीडिया पर अपना प्रचार करती रहती हैं। कई जगहों पर सिमरन यादव ने खुद को लखनऊक्वीन और उत्तर प्रदेश क्वीन बताया है।
बच्चों को छत से गिराया, पत्नी और मां को मौत के घाट पहुँचाया, और फिर एक भयानक कदम उठाया।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 6 लोगोंकी मौत हो गई है। घर के युवक ने पहले अपनी मां, फिर पत्नी और बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी, औरफिर आरोपी ने खुदको भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचगया है। यह पूरा मामला सीतापुर के मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव का है। पाल्हापुर में किसान वीरेंद्र सिंह के बेटे अनुराग सिंह ने देर रात एक हत्याकांड का अंजाम दिया। मानसिकतनाव में थे अनुराग सिंह ने सबसे पहले अपनी मां सावित्री देवी को गोली मारकर हत्या की। फिर उन्होंनेअपनी पत्नी प्रियंका सिंह को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला। जब उनकी भावनाओं का बोझ नहीं जाता तोवे अपने तीनों बच्चों - बेटी आष्वी, बेटा अनुराग, और बेटी आरना को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे वे मौकेपर ही मौत के घाट उतार गए। अनुराग ने अपने परिवार के पांच सदस्यों को मारने के बाद अपनी आत्महत्याकी। इस घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया। सीतापुर के एसएसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया, "आज मथुरा में रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि मानसिकरूप से बीमार एक व्यक्ति, जिसका नाम अनुराग सिंह है, उसने कथित तौर पर खुद को गोली मारने से पहलेअपने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी है। पुलिस और एफएसएल टीम जांच कर रही है।" मामले की हरपहलू पर कानूनी कार्रवाई चल रही है।
बरेली: नाबालिग छात्रा का ट्रेन के सामने फेंकने के बाद, उसकी लाश को 2 टुकड़ों में बांट दिया गया, हिंदू संगठन में आंदोलन
बरेली में एक युवक पर नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म के बाद उसे चलती ट्रेन के आगे फेंकने का आरोप लगा है. इस हादसे में लड़की के शरीर के दो टुकड़े हो गए. यूपी के बरेली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर नाबालिग लड़की का धर्म-परिवर्तन कराने और दुष्कर्म के बाद उसे चलती ट्रेन के आगे फेंकने का आरोप लगा है. इस हादसे में लड़की के शरीर के 2 टुकड़े हो गई व.मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जैसे ही घटना की खबर इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने केस दर्ज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया है. बता दें कि आरोपी और पीड़ित अलग-अलग समुदाय के हैं. ऐसे में घटना के बाद से स्थानीय पुलिस-प्रशासन अलर्ट है.आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में tपीड़ित पक्ष ने लिखा है कि थाना फतेहगंज पूर्वी की रहने वाली की नाबालिग (15 वर्ष) को फरियाद हुसैन नाम का युवक पिछले 7 महीने से परेशान कर रहा था. इससे वह डरी-सहमी रहती थी. फरियाद ने उसका धर्म परिवर्तन भी करा दिया था और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था. एफआईआर के मुताबिक, 8 मई को उनकी बेटी क्षेत्र के एक कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए गई थी…
गाजीपुर:पारस नाथ राय के नामांकन जनसभा में डिप्टी सीएम के साथ पहुंचें दिग्गज
गाजीपुर।गाजीपुर पहुंचा तो महसूस हुआ यहां हर घर, हर चौराहों पर भगवा लहरा रहा है। यहां भी मोदी,योगी तथा भाजपा की लहर चल रही है आज यह संदेश पूरे देश को गया है।यह बात आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लंका मैदान मे भाजपा और जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी पारसनाथ राय के नामांकन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि देश को भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा है भाजपा के नेतृत्व में पूरे देश के लोगों के उत्थान की चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर का योगदान भारत के इतिहास में अतुलनीय है यहां की आवाज पूरे देश में जाएगी। सपा के बारे में उन्होंने कहा कि हम कहना चाहते हैं वह जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रही है प्रदेश में लुटेरे, लफंगे, गुंडे, माफिया सत्ता के संरक्षण में आगे बढ़े हैं।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि योगी जी सरकार ने प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का काम आप सब के आशीर्वाद से किया है। लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन के कारण गड़बड़ी हुई थी लेकिन इस बार मजबूती के साथ हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सबका सम्मान और अधिकार सुरक्षितहै।अखिलेश जी सर्व समाज को ठोकर मारकर बाहर करने का काम करते हैं, उन्होने कहा कि लोकसभाचुनाव में यादव समाज आज ठगा महसूस कर रहा है ।भारतीय जनता पार्टी एक जाति विशेष की पार्टी नहीं बल्कि सर्व समाज की पार्टी है कोई बता दे कि भारतीय जनता पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा यह कोई नहीं बता सकता ,लेकिन समाजवादी पार्टी कांग्रेस के बारे में लोग बता सकते हैं कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा ।उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 56 वर्ष की उम्र में हमारे यहां शादी तो नहीं होती आजआह्वान करते हुए उन्होंने कहा की जाति,धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर एक तरफा वोट भारतीय जनता पार्टीके प्रत्याशी पारस नाथ राय को मिलना चाहिए। गाजीपुर की तस्वीर और तकदीर बदलना है तो हमें यह तुलनात्मक अध्ययन करना है एक तरफ मोदी और एक तरफ गठबंधन जो लूट खसोट घोटाले के लोग हैं पारसनाथ राय एक शिक्षक है जो जो देश को दिशा दिलाने का काम करते हैं। क्लस्टर इंचार्ज उ प्र सरकार के मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा के 400 पार के नारे में गाजीपुर की लोकसभा सीट जरूर शामिल हो। 2019 मे चुनाव जीता सांसद पूरे 5 वर्ष कहां रहा,विकास की बात क्यों नहीं हुई, पिछले पांच वर्षों तक गाजीपुर लोकसभा में जनता के विकास के लिए कुछ नहीं हुआ। मनोज सिन्हा का सपना गाजीपुर के विकास की ऊंचाई पर ले जाने का अधूरा है उनके सपनेको पूरा करने के लिए पारसनाथ राय जी का चुनाव जीतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीडीए का नारा फर्जी है जब सपा के लोग सत्ता में रहते हैं तो पीडीए याद नहीं रहता सत्ता से दूर रहने पर पीडीए याद किया जाता है सनातन संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए ,सबके जीवन में परिवर्तन के लिए भाजपा को जनादेश पाना है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि उन लोगों को भी यादकरने का काम भी पिछली सरकार नहीं करती थी जिन लोगों ने इस देश को आजाद कराया था।गाजीपुर के शहीदों का इतिहास रहा है और मैं जहां जाता हूं जीत कर आता हूं यह हमारा इतिहास है। उन्होंने कहा कि पूर्वकी सरकारों मे जिन लोगो के अधिकारो का हनन होता था । उनके हक व अधिकार की सुरक्षा बिना भेद भावभारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है।उन्होने कहा कि मछुआरों को समाज की मुख्य धारा में लाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। निषाद पार्टी के लोग पुरे तन्मयता के साथ भाजपा प्रत्याशी को जीता कर सदन मे भेजने का काम करेंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि घरों की छतों से पुष्प पंखुड़ियोंकी वर्षा लोगों का उत्साह भरा विहंगम दृश्य से यह नामांकन इतिहास बन दिया है और हम यह चुनावलगभग 3 लाख से ज्यादा मतों से जीतेंगे उन्होंने कहा कि देश के लम्बे समय तक गुलाम रहने का प्रमुख कारण जन्मजात राजा का होना रहा है उन्होंने कहा कि गाजीपुर के लोगों को तय करना होगा कि यहां का सांसद कोई गुंडा या माफिया नहीं बल्कि शिक्षाविद होगा उन्होंने संकल्प पत्र में निहित योजनाओं का वर्णन करते हुए कहा कि गाजीपुर वीर शहीदों की धरती है ।गुंडो की पहचान खत्म करने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। उन्होंने एक घटना का वर्णन करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का अपमान करने वालोंकी जमानत जप्त करना होगा ।सनातनी परंपरा के वीरों के सम्मान के लिए कमल की बटन दबाना है। मा मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा गाजीपुर को अपराध मुक्तकरने का काम हुआ है भाजपा के 400 पार का नारा गाजीपुर में पारस राय के जीत के साथ साढ़े चार सौको पार करेगा गाजीपुर के विकास के संकल्प के साथ गाजीपुर की जीत नरेंद्र मोदी के विकास की जीतहोगी।मा मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए पारसनाथ जी को भारी मतों से विजई बनाकर लोकसभा मे भेजना है इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों का बड़े माला से स्वागतकिया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया । आज़ लंका मैदान में आयोजित नामांकन सभा में राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्यविशाल सिंह चंचल, जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी,अभिनव सिन्हा, विधायक राजीव गुंबर, सपना सिंह, सरिताअग्रवाल, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, शिवनाथ यादव डॉक्टर केदारनाथ सिंह सुनीता सिंह भोनू सोनकर , डॉराजकुमार सिंह गौतम, भानु प्रताप सिंह,विजय शंकर राय, सुभाषपा जिला अध्यक्ष लल्लन राजभर, रा लोकदल जिला सचिव सतीश चंद्र यादव, लोकसभा प्रभारी आर पी कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा, सरोजेश सिंह, रामराज बनवासी, सोमारू चौहान, राजन सिंह, योगेंद्र सिंह, संतोष यादव ,शालिनी यादव, धर्मेंद्र सिंहअवधेश राय, अजिताभ राय, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, ओम प्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेशराजभर,राजदेव यादव, साधना राय, अनिल राजभर, गुलाम कादिर राइनी, रूद्र प्रताप सिंह,विश्व प्रकाशअकेला, पंचदेव गोड़, शैलेश राम, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, हिमांशु सिंह, अभिनव सिंह छोटू, नीतीश दूबे, अविनाश सिंह, मयंक जायसवाल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, संचालन लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने किया।