Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर: गोआश्रय संचालन के लिए एनजीओ से आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 28...

गाजीपुर: गोआश्रय संचालन के लिए एनजीओ से आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 28 जुलाई

गाजीपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अरविन्द कुमार शाही ने बताया कि विकास खंड जखनियां स्थित अस्थायी गोआश्रय स्थल मंडी समिति, जलालाबाद के संचालन हेतु गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) या स्वयंसेवी संस्थाओं से आवेदन मांगे गए हैं। यह कार्य विकास खंड स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति, जखनियां द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव के आधार पर किया जा रहा है।इच्छुक संगठन/संस्था 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित संस्था को पशुपालन विभाग के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर करना होगा, जिसके तहत उन्हें निश्चित समयावधि तक गोआश्रय स्थल का संचालन करना होगा।गोआश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण हेतु शासन द्वारा निर्धारित धनराशि संस्था को प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। साथ ही संस्था को शासन एवं विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले निर्देशों एवं आदेशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि गोआश्रय स्थल की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही या कमी पाई जाती है, तो उस स्थिति में संस्था से संचालन का कार्य कभी भी वापस लिया जा सकता है। यह कदम गोवंश कल्याण एवं उनके समुचित देखभाल की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button