Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshअंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल विकास खंड मरदह के संयोजक बने...

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल विकास खंड मरदह के संयोजक बने प्रदुमन पांडेय

गाजीपुर – आज शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल गाज़ीपुर का बैठक महाहर धाम विकास खंड मरदह पर संपन्न हुआ। जिसमें हिंदू समाज की चेतना के लिए जनसंख्या नियंत्रण बिल पारित करना व हनुमान चालीसा केंद्र का ग्राम पंचायत स्तर साप्ताहिक आयोजन किया जाना, गौरक्षक टीम का विस्तार करना सहित,लव जिहाद जैसे मुद्दों पर चर्चाएं हुई, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू विश्व परिषद के जिला महामंत्री रमेश जी द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया और जनपद के इस्लामिक तत्वों से कैसे बचा जा सकता है, क्योंकि राष्ट्र के लिए बहुत ही चिंता का विषय है,जो लव देहात जैसा प्रकरण बहुत तेजी से अपना जड़ फैला रहा है,बैठक मे जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा संबोधन में कहां गया कि आज जरूरत है हिंदू समाज को एक होने और भारत के अखंडता के लिए आपसी समरसता अत्यंत आवश्यक है बैठक में विपिन सिंह और प्रवीण पटवा आए सभी सदस्यों के प्रति आभारित किया गया बैठक के अंत में मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह द्वारा प्रदुमन पांडे को विकासखंड मर्दा का संयोजक नियुक्त किया गया जिसका सभा ने स्वीकृति प्रदान किया l बैठक में अभिषेक सिंह आर्यमन पांडे प्यारेलाल धर्म प्रकाश राय श्याम चौधरी अखिलेश यादव पंचदेव आनंद मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह और संचालन रमेश कुमार द्वारा किया गया ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button