
गाजीपुर – करंडा थाना क्षेत्र स्थित लीलापुर गांव में बुधवार सुबह एक तेज़ रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार 20 वर्षीय युवक लकी को कुचल दिया। हादसे में लकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। लकी चोचकपुर बाजार से घर लौट रहा था, तभी लीलापुर नहर पुलिया के पास यह हादसा हुआ। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।दुर्घटना की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।

भीड़ ने पीछे से आ रहे एक अन्य बालू लदे ट्रक को रोककर उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते मौके पर हालात तनावपूर्ण हो गए। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया।एसडीएम और सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लोगों में भारी रोष व्याप्त है।