Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeअज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत पिकप छोड़ चालक फरार

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत पिकप छोड़ चालक फरार


गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव के सामने सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन छोटा हाथी द्वारा टक्कर मार दिए जाने से पतार गांव निवासी दिनेश बिंद पुत्र जीतन बिंद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के भतीजे सुनील बिंद द्वारा अज्ञात वाहन चालक के संबंध में तहरीर दी गई।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव निवासी दिनेश बिंद पुत्र जीतन बिंद उम्र लगभग 40 वर्ष मंगलवार की सुबह अपने घर से खेत की तरफ जा रहा था। इसी बीच गांव के सामने अंबेडकर पार्क के पास जैसे ही वह सड़क पार करना चाहा, इसी बीच मुहम्मदाबाद से बलिया की तरफ जा रही चार पहिया वाहन छोटा हाथी द्वारा जोरदार टक्कर लग गया। टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


दुर्घटना के बाद अनियंत्रित चार पहिया वाहन सड़क के किनारे पेड़ में जा टकराई। पेड़ में टकराने के बाद वाहन का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर वहां से भाग निकला।दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की बात कही। लेकिन परिजन तथा ग्रामीण शव को न ले जाने पर अड़ गए। उनका कहना था कि वाहन स्वामी तथा वाहन चालक को मौके पर बुलाकर मुआवजा दिलाया जाए।


इसी बीच सूचना पाकर सीओ मुहम्मदाबाद अतर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस व उपस्थित ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के संबंध में गाड़ी चालक व स्वामी के खिलाफ मृतक के भतीजे सुनील बिंद द्वारा थाने में तहरीर दी गई। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button