Amit Shah Attacks Kejriwal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने यमुना को प्रदूषित होने दिया और जनता को उसका दूषित पानी पीने के लिए मजबूर किया। उन्होंने यह बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बाल्मीकि बस्ती में आयोजित जनसभा के दौरान दिया।
‘दिल्ली में नहीं बना एक भी सरकारी अस्पताल’
अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
https://www.facebook.com/share/v/1EZVMJjU1P
“दिल्ली में एक भी नया सरकारी अस्पताल नहीं बना। परवेश वर्मा को जिताइए, हम पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का फैसला लेंगे।”
‘आप सरकार में हुआ 28,400 करोड़ का जल बोर्ड घोटाला’
अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर शराब घोटाले और जल बोर्ड घोटाले का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
“आप सरकार में 1,200 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ। 28,400 करोड़ रुपये का जल बोर्ड घोटाला भी सामने आया है। केजरीवाल की राजनीति केवल जोर से बोलने, झूठ बोलने और बार-बार बोलने की रही है।”
https://www.facebook.com/share/v/15YSPXn2Un
‘महिलाओं को देंगे 2,500 रुपये, अवैध कॉलोनियों को करेंगे वैध’
अमित शाह ने महिलाओं से वादा करते हुए कहा कि केजरीवाल के चुनाव हारने के बाद बीजेपी सरकार हर महिला को 2,500 रुपये देगी। इसके साथ ही 1,700 अनधिकृत कॉलोनियों को वैध कर लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा।
‘यमुना की सफाई का पैसा भ्रष्टाचार में लगा दिया’
अमित शाह ने केजरीवाल को उनके पुराने वादों की याद दिलाते हुए कहा,
“लोगों ने पूछा कि लंदन की टेम्स नदी की तरह यमुना को साफ करने का वादा कहां गया? इसके जवाब में केजरीवाल हरियाणा की बीजेपी सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने यमुना में जहर मिलाया।”
‘झूठ बोलकर चुनाव जीतना बंद करें केजरीवाल’
https://www.facebook.com/share/p/15aJWpWtVL
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल को चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा लेना बंद करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि,
“केजरीवाल, आपने यमुना को प्रदूषित किया, दिल्लीवालों को जहरीला पानी पीने पर मजबूर किया और नदी की सफाई के पैसों को भ्रष्टाचार में लगा दिया।”
‘आप की हार देखकर केजरीवाल कर रहे क्षुद्र राजनीति’
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार को भांपकर इस तरह की क्षुद्र राजनीति का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने जनता से बीजेपी को जिताने और दिल्ली में विकास का नया दौर शुरू करने की अपील की।
VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।