गाजीपुर। शहर के रायगंज स्थित विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्रों, छात्राओं एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित कर उनके योगदान को स्मरण किया गया।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्या भारती परिवार से जुड़े पूर्वांचल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार की ओर से पुरातन छात्रों और छात्राओं को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में निर्भय नारायण सिंह, मनीष राय, अजय गुप्ता, प्रदीप शर्मा, शोभित जायसवाल, डीप सिंह, कृपा कृष्ण सहित दो दर्जन से अधिक पूर्व छात्र शामिल रहे।
पुरातन छात्र व कर्मचारी नेता निर्भय नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर राष्ट्रवाद का अखाड़ा है, जहां बच्चों में बचपन से ही अटूट देशप्रेम और संस्कार विकसित किए जाते हैं। उन्होंने अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा किया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार व पुरातन छात्र कृपा कृष्ण ‘केके’ ने विद्यालय को ‘पारस’ की संज्ञा देते हुए कहा कि यहां की शिक्षा जीवन को सकारात्मक दिशा देती है।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार राय, प्रधानाचार्य दाऊजी उपाध्याय एवं अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने अंगवस्त्र प्रदान कर सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया।
वक्ताओं ने विद्यालय के पाठ्यक्रम, संस्कारयुक्त शिक्षा एवं राष्ट्रवादी विचारधारा पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी, सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश जी, जिला प्रचारक प्रभात जी, नगर प्रचारक विक्रम जी, पूर्व प्रबंधक रमाशंकर राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।














