Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshअलीगढ़ का अनोखा मामला: सास-दामाद की प्रेम कहानी पर गांववालों का गुस्सा,...

अलीगढ़ का अनोखा मामला: सास-दामाद की प्रेम कहानी पर गांववालों का गुस्सा, पिता ने कहा ‘गांव में कदम मत रखना’

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश।
एक तरफ प्यार, दूसरी तरफ परिवार की इज्जत — अलीगढ़ में दामाद और सास की प्रेम कहानी अब पूरे गांव की चर्चा बन चुकी है। जहां एक ओर दामाद राहुल और उसकी सास अपना देवी एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े हैं, वहीं दूसरी ओर गांववाले और परिवारवाले इस रिश्ते को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।

शनिवार को जब राहुल अपनी सास अपना देवी को लेकर अपने गांव पहुंचा, तो गांववालों और राहुल के पिता ओमवीर ने उन्हें गांव में घुसने तक नहीं दिया। गाड़ी से उतरने से पहले ही दोनों को उल्टे पांव लौटा दिया गया। गांववालों का कहना है कि इस रिश्ते ने न सिर्फ खानदान, बल्कि पूरे गांव की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है।

राहुल के पिता ओमवीर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “अब उसका (राहुल का) हमसे कोई रिश्ता नहीं। मैं उसकी शक्ल तक नहीं देखना चाहता। अगर वह दोबारा गांव आया, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।”

मीडिया पर भड़कीं सास
पुलिस पूछताछ के बाद जब दोनों थाने से बाहर निकले, तो मीडिया ने घेर लिया। राहुल ने कुछ सवालों के जवाब भी दिए, लेकिन अपना देवी ने मीडियाकर्मियों पर भड़कते हुए धमकी दी कि उनके मोबाइल तोड़ दिए जाएंगे। दोनों फिर गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए।

मां-बेटे का दर्दनाक पल, फिर भी नहीं बदला फैसला
इससे पहले गुरुवार को मडराक थाने और परामर्श केंद्र में अपना देवी को परिवारवालों ने काफी समझाने की कोशिश की। यहां तक कि अपना देवी का छोटा बेटा भी उसे गले लगाकर घर चलने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन ममता का यह रिश्ता भी अपना देवी को नहीं रोक पाया। उन्होंने साफ कह दिया कि अब वह राहुल के साथ ही रहेंगी।

राहुल ने भी दावा किया कि उसने अपना देवी से कोर्ट मैरिज कर ली है और अब वे दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहेंगे।

समाज में उठे सवाल
इस पूरे घटनाक्रम ने गांव में सामाजिक मर्यादाओं और पारिवारिक संबंधों पर बहस छेड़ दी है। एक तरफ कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला बता रहे हैं, वहीं अधिकांश ग्रामीण इसे समाज के नियमों के खिलाफ मान रहे हैं।

फिलहाल, राहुल और अपना देवी साथ हैं, लेकिन उनके रिश्ते को स्वीकार्यता मिलना अब भी मुश्किल नजर आ रहा है।

अगर आप चाहें तो इस खबर को और अधिक संवेदनशील, सामाजिक या कानूनी दृष्टिकोण से भी विश्लेषणात्मक रूप में लिखा जा सकता है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button