नोएडा। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MUIT), नोएडा कैंपस में अफ्रीकी देश बरकीना फासो से आए एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बरकीना फासो के मंत्री सनोऊ दोलाये और अलीदो कोतो ने किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य महर्षि यूनिवर्सिटी और बरकीना फासो के बीच शिक्षा, संस्कृति और अनुसंधान के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करना था। दोनों पक्षों ने छात्रों और शिक्षकों के आदान-प्रदान, फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, संयुक्त शोध परियोजनाओं और भविष्य के निवेश अवसरों पर गहन विचार-विमर्श किया।
साथ ही, नए पाठ्यक्रमों के विकास और संस्थागत क्षमता निर्माण के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमति बनी। बैठक के दौरान इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि ऐसे सहयोग से दोनों देशों के युवाओं को वैश्विक शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर डिप्लोमैटिक क्लब की रेखा कपूर और वर्ल्ड कल्चर फोरम के सिमरजीत कोचर भी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की ओर से फाउंडर डायरेक्टर जनरल प्रो. (ग्रुप कैप्टन) ओ. पी. शर्मा, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स डॉ. रतीश गुप्ता, डीन अकेडमिक्स डॉ. तृप्ति अग्रवाल और जनसंपर्क अधिकारी शिवम् यादव ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।
बैठक के दौरान डिप्लोमैटिक क्लब की ओर से यह प्रस्ताव भी रखा गया कि भारतीय निवेशक और शैक्षणिक संस्थान बरकीना फासो में शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं में भागीदारी कर सकते हैं, जिससे द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।
बैठक का समापन सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुआ। दोनों देशों ने शिक्षा, संस्कृति और अनुसंधान के क्षेत्र में दीर्घकालिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई तथा निकट भविष्य में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने पर सहमति व्यक्त की।














