गाज़ीपुर – दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की रोकथाम के लिए गाजीपुर प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ तथा जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार के नेतृत्व में 16 अक्टूबर 2025 को जिलेभर में कार्रवाई की गई।अभियान के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल सात नमूने खाद्य पदार्थों के संग्रहित किए गए। टीम ने आदर्शगांव, हुसैनपुर स्थित मेसर्स-श्री अन्नपूर्णा फूड प्रोडक्ट से रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल का नमूना लिया और 1138 किलोग्राम तेल, जिसकी कीमत लगभग ₹1.45 लाख है, सीज कर दिया। वहीं, 80 किलोग्राम चीनी का सीरा, जिसकी कीमत लगभग ₹8,000 थी, नष्ट किया गया।कासिमाबाद चौराहा स्थित मेसर्स-रसप्रिया स्वीट से काजू बर्फी, स्ट्रॉबेरी मिठाई और खोया के नमूने लिए गए। बहादुरगंज के मेसर्स-बाराबंकी स्वीट हाउस से बर्फी का नमूना लेकर 50 किलो चीनी का सीरा नष्ट किया गया। इसी तरह मेसर्स-बंगाली स्वीट, कासिमाबाद से छेना मिठाई और छेना के नमूने लिए गए और 30 किलो सीरा विनष्ट किया गया।सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान एसडीएम कासिमाबाद लोकेश, सहायक आयुक्त (खाद्य) रमेश चंद्र पांडेय और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा चलाया गया।