Wednesday, October 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedडिजिटल क्रॉप सर्वे में लापरवाही पर गाजीपुर के 20 पंचायत सहायकों की...

डिजिटल क्रॉप सर्वे में लापरवाही पर गाजीपुर के 20 पंचायत सहायकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू

गाजीपुर: जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य लापरवाही से न करने वाले पंचायत सहायकों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल 11 विकास खंडों के 20 पंचायत सहायकों की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें से करंडा ब्लॉक के सवरन और करंडा ग्राम पंचायत के दो सहायकों की सेवाएं संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा पहले ही समाप्त कर दी गई हैं।जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद उपाध्याय ने बताया कि इन कर्मचारियों पर डिजिटल क्रॉप सर्वे न करने, सरकारी कार्यों में बाधा डालने, उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, गुटबाजी फैलाने, अनावश्यक धरना-प्रदर्शन करने और नरेगा व पंचायत निधि के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करना आवश्यक हो गया है ताकि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने आगे बताया कि अन्य 18 पंचायत सहायकों की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इनमें बिरनो के तीन, देवकली, सैदपुर सादात, रेवतीपुर और मोहम्मदाबाद के दो-दो, जबकि मरदह जखनियां, करंडा, बाराचवर और भदौरा विकास खंड के एक-एक पंचायत सहायकों पर कार्रवाई की जा रही है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button