कोलकाता: सोमवार: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग (ECI) पर तीखे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक भी योग्य मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया, तो टीएमसी इस लड़ाई को दिल्ली तक लेकर जाएगी।
अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,
“हम शुरुआत से कह रहे हैं कि अगर एक भी वैध वोटर को मतदाता सूची से हटाया गया, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर बंगाल की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम हर स्तर पर इसका मुकाबला करेंगे।”
“BJP बंगाल की पहचान मिटाने की कोशिश में”
टीएमसी नेता ने राज्य की बीजेपी इकाई पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग बंगाल की संस्कृति और भाषा को मिटाने की साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया,“जो लोग बंगाल की पहचान छीनने और बांग्ला बोलने वालों को ‘बांग्लादेशी’ कहने में लगे हैं, वे केंद्र सरकार की कटपुतली बन चुके हैं। उन्हें हम दिल्ली तक जाकर जवाब देंगे।”
“चुनाव आयोग BJP के एजेंडे पर काम कर रहा है”
अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग “मोदी सरकार के दबाव में काम” कर रहा है। उन्होंने पूछा, “अगर 5–6 लोग पहले ही मर चुके हैं, तो क्या वे वैध वोटर थे या अवैध? ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब चुनाव आयोग देने से बच रहा है।”
CAA कैंपों को लेकर चेतावनी
टीएमसी सांसद ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत लगाए जा रहे कैंपों को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “इन CAA कैंपों के झांसे में न आएं। अगर कोई इन कैंपों में जाएगा, तो उसे असम के पीड़ितों जैसा अंजाम भुगतना पड़ सकता है, जहां लोगों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया था।”
“TMC जमीन पर तैयार है”
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार से बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करेंगे। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में हेल्प डेस्क, वार्ड रूम और कैंप स्थापित किए जाएंगे।
“हमारे सांसद और विधायक हर समय ड्यूटी पर रहेंगे। किसी को डरने की जरूरत नहीं है — टीएमसी हर नागरिक के साथ खड़ी है,” उन्होंने कहा।














