
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बावजूद, खुद के विधायक को अपनी ही ज़मीन पर पराया होने का अहसास हो रहा है! धर्मकोट से AAP विधायक देवेंद्रजीत सिंह ने अपने ही मुख्यमंत्री भगवंत मान को ज़बरदस्त कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि पिछले तीन सालों में उनके क्षेत्र को स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर धक्का दिया गया है।
बजट सत्र में जब उन्होंने सरकार से पूछा कि मोगा के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है, तो स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लगभग यह जताने की कोशिश की कि “धर्मकोट, पंजाब में है भी या नहीं, यह तो हमें भी नहीं पता!” मंत्री जी ने फरमान सुना दिया कि धर्मकोट में ट्रॉमा सेंटर खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं है, क्योंकि पहले से ही पांच ट्रॉमा सेंटर चल रहे हैं – बस, दिक्कत ये है कि वे धर्मकोट से मीलों दूर हैं!
“हमें पाकिस्तान में रहने का एहसास हो रहा है!”
विधायक जी के सब्र का बांध तब टूट पड़ा, जब उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार को पाकिस्तान से तुलना कर दी। उन्होंने कहा, “क्या मोगा पंजाब का हिस्सा नहीं है? ऐसा लगता है जैसे हम पाकिस्तान में रह रहे हैं!” अब यह नहीं पता कि विधायक जी को सरकारी भेदभाव का दर्द हुआ या कश्मीर जैसे विशेष दर्जे की मांग उठानी थी!
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मलेरकोटला को 28 डॉक्टर मिल गए और मोगा को सिर्फ चार! यानी आम आदमी पार्टी की स्वास्थ्य नीति में भी VIP कल्चर जारी है – “डॉक्टरों का भी टिकटॉक स्टार जैसा ट्रीटमेंट हो रहा है, जिसे जहां चाहा पोस्ट कर दिया!”
“विधायक जी, पार्टी बदल लें?”
अब इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पार्टी के नेता अभी तक विपक्ष के हमलों से निपट रहे थे, अब अपने ही नेता ने सरकार को धूल चटा दी। सवाल यह भी उठ रहा है कि देवेंद्रजीत सिंह कहीं बीजेपी जॉइन करने की स्क्रिप्ट तो नहीं लिख रहे? क्योंकि आम आदमी पार्टी के विधायकों को अपनी ही सरकार से नाराजगी हो और वह विपक्ष के सुर में बोलें, तो ट्रांसफर का टिकट कटा समझिए!
“अब देखना यह है कि…
- विधायक जी की सुनवाई होगी या उन्हें पाकिस्तान में ही रहने के लिए कह दिया जाएगा?”
- भगवंत मान उनकी सुनेंगे या “पार्टी लाइन से भटकने” के लिए उन्हें झाड़ देंगे?
- AAP सरकार अब विपक्ष से लड़ेगी या अपने ही विधायकों के विद्रोह से?”
जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, पंजाब की राजनीति में नए नए रंग देखने को मिल रहे हैं। बस, विधायक जी का यह बयान सुनकर दिल्ली दरबार से भी एक आवाज़ आ सकती है – “भाई साहब, आप ठीक तो हैं?”

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।