Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeEducationयह क्या शिक्षा में तुगलकी फरमान आक्रोशित शिक्षकों ने सौंपा पत्रक

यह क्या शिक्षा में तुगलकी फरमान आक्रोशित शिक्षकों ने सौंपा पत्रक

मुख्य समस्याओं के समाधान उपरांत ही लागू हो डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था

गाजीपुर – राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग की जनपदीय इकाई द्वारा प्रदेशीय आह्वान पर जिला संयोजक डॉ दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक – शिक्षिकाओं की मौजूदगी में डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को सौंपा। साथ ही कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा 8 जुलाई से पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति देने का आदेश निर्गत किया गया है जो कि तुगलकी फरमान है। विभागीय अधिकारी वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बिना जमीनी हकीकत जाने ही इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेश करते रहते हैं जिनमे आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किए बिना उसको लागू करा पाना संभव ही नहीं है। जिला सहसंयोजक दिवाकर सिंह ने कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा कई बार महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक

समस्याओं को दूर करने की मांग की गई तथा 14 मार्च 2024 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय में धरना भी किया गया था। तब महानिदेशक द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था कि डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इसे लागू किया जाएगा। किंतु मांगे पूरी नहीं की गई। विभागीय अधिकारी दमन पूर्वक डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। महासंघ विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर छात्र हित व शिक्षा हित में इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है। जब तक जायज मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक ऑनलाइन उपस्थति/डिजिटाइजेशनस्वीकार्य नहीं है। प्रमुख समस्याओं का समाधान किये बिना ही विभागीय

अधिकारियों द्वारा भय का वातावरण बनाकर डिजिटाइजेशन /ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में ही लागू की जा रही है। इससे पूरे प्रदेश का शिक्षक समाज स्वयं को अपमानित एवं ठगा महसूस कर रहा है। शिक्षकों में शासन व विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश है। कार्यक्रम के अंत में संरक्षक मानवेंद्र सिंह ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि इस तरह के अव्यवहारिक आदेश को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लाक अध्यक्ष मनिहारी सुधाकर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष बिरनो अविनाश सिंह, ब्लाक अध्यक्ष करंडा मंजीत बहादुर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मदाबाद अखिलेश राय, दिवाकर सिंह, दिवाकर सिंह काकन, राहुल भारद्वाज, कौशल सिंह, श्रीकांत मिश्रा, मंजीत प्रताप सिंह, ऋचा सिंह, कंचनलता सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव, पूजा राय, वैशाली सिंह, कुश मिश्रा, आशुतोष सिंह, राकेश रंजन, अवधेश राय, अंकित राय, रविंद्र कुशवाहा,यूटा जिलाअध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह,जिला महामंत्री अखिलेश सिंह,अजीत यादव,पंकज यादव, आशीष कुशवाहा, श्यामजी राव, संदीप सिंह, अश्विन यादव, आशीष कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, पीयूष कांत यादव, योगेंद्र पटेल, प्रवीण पाण्डेय, विवेक यादव, कृष्णानंद राय, डॉ अनिल श्रीवास्तव, पवन सिंह, अखिलेश सिंह, बृषकेतु पाण्डेय, जनार्दन सिंह यादव, संत कुमार गुप्ता, गुलाब वर्मा, अभय कुशवाहा, कृपाशंकर यादव, अमरनाथ यादव, कृष्ण नयन तिवारी, गोविन्द चौहान, अभय विक्रम सिंह, पवन सिंह,अनिल राय,अजय सिंह के साथ सैकड़ो शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button