Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeKhabar Thodi Hatkarछुट्टी पर आए टीटीई ने टीवी दिखाने के बहाने युवती से किया...

छुट्टी पर आए टीटीई ने टीवी दिखाने के बहाने युवती से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

गाजीपुर – गाजीपर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती देर शाम टीवी दिखाने के बहाने युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी रेलवे विभाग में टीटीई के पद पर तैनात है। वो छुट्टी पर घर आया था। पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया है।अरुण कुमार सिंह उर्फ सोनू (35) रेलवे विभाग में टीटीई है। उसकी तैनाती मऊ में है। वो गुरुवार को छुट्टी पर घर आया था। पुलिस के मुताबिक शाम पांच बजे उसके घर से करीब सौ मीटर दूर की एक युवती दाना भुजाने के लिए गई थी, जो मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। आरोप है कि दाना भुजाकर वापस लौटते वक्त आरोपी युवक की नजर उस पर पड़ गई। वो उस वक्त घर में बैठकर टीवी देख रहा था, जिसे बहला फुसलाकर उसने अपने पास बुलाया। घर के अंदर टीवी दिखाने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया और रुपये का लालच देकर किसी को न बताने को कहा।साथ ही समझा बुझाकर घर भेज दिया। इधर, पीड़िता बदहवास हालत में घर पहुंची और अपनी मां से आपबीती बताई। परिजन रात में ही पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दिए।प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button