Saturday, August 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalकर्मचारियों के शोषण पर आक्रोशित प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्य विकास अधिकारी से

कर्मचारियों के शोषण पर आक्रोशित प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्य विकास अधिकारी से


गाजीपुर – आज शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार वैश्य से मिला,जिसमें विकास भवन की समस्याओं को लेकर के वार्ता हुई , और विगत वर्षों में विकास भवन में काटे गए पेड़ों की नीलामी को लेकर के नाराजगी व्यक्त किया गया, जिसमें कहा गया कि कटे हुए लकड़ी का पेड़ की नीलामी बिना शिकायतकर्ता को अवतगत के किया गया है,जो सरासर गलत है,अगर नीलामी किया गया है,तो नीलामी के लिए नामित अधिकारी की सूची उपलब्ध कराई जाए,और सत्येंद्र कुमार गौतम वरिष्ठ सहायक खंड विकास अधिकारी रेवतीपुर,द्वारा सामान्य भविष्य निधि ऋण हेतु आवेदन दिनांक 16:5:2024 को जिला विकास अधिकारी गाजीपुर के यहां लंबित आवेदन पत्र को लेकर विस्तृत चर्चा हुआ,और नियम विरुद्ध जी0पी0एफ0पर आपत्ति को लेकर नाराजगी वयक्त किया गया, जिसके फलस्वरूप मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा भुगतान के पत्रावली रोके जाने पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अविलंब श्री गौतम की पत्रावली पर करवाई किया जाए,। श्री संतोष कुमार वैश्य मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधि मंडल को अस्वस्थ किया गया,संबंधित का भुगतान की कार्रवाई कर दिया जाएगा ।
और विकास भवन में शौचालय को लेकर के अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल विकास भवन के शौचालय का मरम्मत सुचारू रूप से किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ओंकार नाथ पांडेय, आलोक राय,मांधाता सिंह,अजमत, बबुवा यादव,राम अवतार यादव, आदि लोग उपस्थित रहे ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button