Sunday, July 6, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाज़ीपुर - आकाशीय बिजली ने बरपा कहर तीन झुलसे

गाज़ीपुर – आकाशीय बिजली ने बरपा कहर तीन झुलसे

गाज़ीपुर। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रविवार की देर शाम कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए।वही एक 35 वर्षीय महिला की हालत गंभीर होने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।वही झुलसे हुए अन्य लोगों का अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में मौसम के करवट बदलते ही दोपहर से अचानक तेज चमक दमक के साथ बारिश होने लगा ।इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के परानपुर गांव निवासी जितेंद्र राजभर उम्र 20 वर्ष पुत्र शेषनाथ राजभर अपने खेत का मेड करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। वही ग्राम सभा प्राणपुर में भीष्म यादव पुत्र संजय यादव को आकाशीय बिजली द्वारा आंशिक रूप से झुलस गए हैं ।जिनका इलाज मुहम्मदाबाद अस्पताल में चल रहा है।ग्राम टोडरपुर में राजेश राजभर पुत्र जवाहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। जिनका ईलाज बाराचवर सरकारी अस्पताल में चल रहा है। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कर्मा गांव के एक 10 वर्षीय दीपू पुत्र गुड्डू राम झुलस गया। वही केरौना गांव के पिंकी कुमारी उम्र 35 वर्ष पति वेद प्रकाश खरवार को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई ।जिनकी हालत गंभीर होने पर कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।वही कर्मा गांव निवासी रोहित राम के घर का छत फट गया जिससे परिजनों ने हड़कंप मच गया ।कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह ने बताया कि कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली से झुलसने की तीन लोगों की सूचना मिली है ।अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button