Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalगांगी नदी पर पुल बनने से ग्रामीणों में हर्ष, जताया आभार

गांगी नदी पर पुल बनने से ग्रामीणों में हर्ष, जताया आभार

गांगी नदी पर पुल बनने से ग्रामीणों में हर्ष, जताया आभार गाजीपुर – जनपद के सैदपुर ब्लॉक के डहराकला से हिराधरपुर की ओर जाने के लिए गांगी नदी में पुल बन जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में हर्ष शासन और PWD विभाग का जताया आभार । बता दें कि क्षेत्र के खजुरहट, कैथवलिया, रामचंद्रपुर, हीराधरपुर और जगदीशपुर सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के लिए सैदपुर जाने के लिए लगभग 20 से 25 किलोमीटर का रास्ता उस वक्त तय करना पड़ता था जब इस गांगी नदी पर पुल का निर्माण नहीं हुआ था जिसके लिए क्षेत्रीय ग्रामीण दर्जनों बार पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सियन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को लगभग 10 वर्षों से पत्रक सौंप कर नदी पर पुल का निर्माण करने के लिए मांग किया करते थे जिसको पीडब्ल्यूडी विभाग ने स्वीकृत करते हुए बरसात होने से पहले ही फूल का निर्माण करा कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर दिया। क्षेत्रीय पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व में पुल के निर्माण से पहले इस नदी पर छलका का निर्माण हुआ था जिस पर बारिश के मौसम में तेज बहाव में दो युवकों का बहने से जान भी जा चुकी थी अब हजारों की संख्या में ग्रामीणों को शासन और विभाग के द्वारा जो पुल का निर्माण कराया गया है वह बेहद सुखद अनुभूति करने जैसा है जिसको लेकर हम सभी ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है इस मौके पर सुनील कुमार ग्राम प्रधान डहरा, रामजी सिंह ,संतोष सिंह, जगदीश सिंह , डब्बल खान, सत्येंद्र राम ,धर्मेंद्र राजभर ,राजेश सिंह, अरविंद सिंह ,पप्पू सिंह ,राम लखन यादव और मकनु यादव मौजुद रहे ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button