गाजीपुर – थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 30 जनवरी 2026 को प्रभारी निरीक्षक थाना मुहम्मदाबाद एवं पुलिस टीम ने 25,000 रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गौस मुइनुद्दीन उर्फ गौस मोहिउद्दीन उर्फ तन्नु पुत्र खलील अंसारी उर्फ खालिद है। उसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई गई है। अभियुक्त वर्तमान में 207 ग्रैंडर अपार्टमेंट, 6 डॉली बाग, लखनऊ का निवासी है तथा उसका स्थायी पता युसुफपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त मु0अ0सं0-23/2023 धारा 147, 148, 149, 302, 34 भादवि के तहत दर्ज गंभीर मामले में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मुहम्मदाबाद एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।














