राजस्व परिषद में तैनात यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अभय सिंह एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी मां रेखा सिंह ने लगाए हैं। रेखा सिंह ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष को लिखित शिकायत सौंपते हुए अपने बेटे पर मकान पर कब्जा करने, मारपीट, धमकी देने और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
रेखा सिंह के अनुसार, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित पारिवारिक आवास पर अभय सिंह ने कथित रूप से कब्जा कर रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभय सिंह अपनी पत्नी के साथ अचानक आवास पर पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज तथा मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
रेखा सिंह का यह भी कहना है कि घटना के दौरान मकान में लगे CCTV कैमरों को तोड़ दिया गया, ताकि किसी प्रकार का सबूत न बच सके। हालात इतने भयावह हो गए कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए खुद को कमरे में बंद करना पड़ा।
लगातार मानसिक उत्पीड़न और असुरक्षा की भावना के चलते रेखा सिंह को अंततः अपना ही घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया है कि उनके पास इस पूरे मामले से जुड़े धमकी भरे मैसेज, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत किया जा सकता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने रेखा सिंह की शिकायत को प्रमुख सचिव (नियुक्ति) को अग्रेषित कर दिया है। इसके बाद नियुक्ति विभाग ने आईएएस अधिकारी अभय सिंह से पूरे प्रकरण पर उनका पक्ष तलब किया है।
अभय सिंह वर्ष 2007 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनका नाम इससे पहले भी विवादों से जुड़ चुका है। खनन घोटाले के एक मामले में उनका नाम सामने आया था। बुलंदशहर में जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए उनके आवास पर CBI द्वारा छापेमारी की गई थी, जिसमें कथित तौर पर 50 लाख रुपये नकद बरामद होने की जानकारी सामने आई थी।
फिलहाल, मां द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच प्रशासनिक स्तर पर विचाराधीन है। नियुक्ति विभाग द्वारा अधिकारी का पक्ष आने के बाद ही आगे की विभागीय या कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।














