Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomePoliticsमणिकर्णिका घाट पर सियासी टकराव तेज़: सपा डेलिगेशन रोका गया, अखिलेश यादव...

मणिकर्णिका घाट पर सियासी टकराव तेज़: सपा डेलिगेशन रोका गया, अखिलेश यादव बोले– ‘सच दबाने की कोशिश कर रही BJP सरकार’

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा से जुड़े विवाद ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को उबाल पर ला दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) और प्रशासन के बीच शनिवार (25 जनवरी) को दिनभर तनातनी की स्थिति बनी रही। सपा सांसदों और नेताओं को घाट पर जाने से रोके जाने के बाद मामला धरना-प्रदर्शन और सियासी आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गया।

सुबह से ही बनारस को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। मणिकर्णिका घाट जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जबकि आसपास के जिलों में भी प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा। सपा के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह को दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भोजूबीर इलाके में पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद सांसद अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए।

इसी तरह बलिया से सपा सांसद सनातन पाण्डेय को गाजीपुर में रोक लिया गया, जहां उन्होंने भी धरना दिया। मलदहिया चौराहे से सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया। इससे पहले ही शनिवार रात को सपा के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया था, जबकि पार्टी ने एक सप्ताह पहले ही प्रशासन को मणिकर्णिका जाने की सूचना दे दी थी।

अखिलेश यादव का हमला

इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार सच से डर रही है। अहिल्याबाई होल्कर जैसी महान शासिका की प्रतिमा से जुड़ी सच्चाई छुपाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वाले जनप्रतिनिधियों को रोका जा रहा है। यह संविधान और लोकतंत्र दोनों का अपमान है।”

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि,“पीडीए समाज के महापुरुषों के सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाजवादी पार्टी अन्याय के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।”

सपा का आरोप: तानाशाही रवैया

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और जानबूझकर सच्चाई सामने नहीं आने दी जा रही। वहीं सांसद सनातन पाण्डेय ने आरोप लगाया कि प्रशासन की कार्रवाई यह साबित करती है कि सरकार मणिकर्णिका घाट से जुड़ी हकीकत छुपाना चाहती है।

प्रशासन की सफाई

एडीसीपी नीतू कादयान ने मीडिया को बताया कि शुरुआत में सपा के छह नेताओं को मणिकर्णिका जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में बड़ी संख्या में लोगों को बुलाने की सूचना मिली, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी। इसी वजह से अनुमति वापस ली गई।

BJP का पलटवार

बीजेपी ने सपा के विरोध को “चुनावी स्टंट” बताया है। योगी सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा,“समाजवादी पार्टी का ये सब ड्रामा है। इन्हें अचानक मंदिरों और हिंदू धरोहरों से प्रेम हो गया है। ये वही लोग हैं जो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी विरोध कर रहे थे।”

धनगर समाज में आक्रोश

मणिकर्णिका घाट पर प्रतिमा और घाट के हिस्से को नुकसान पहुंचने के विरोध में धनगर समाज के लोगों ने भी प्रदर्शन किया। दिल्ली कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने डैंपियर नगर में रोक लिया और कुछ नेताओं को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया।

सियासी मायने

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, मणिकर्णिका घाट का विवाद अब धरोहर से ज्यादा वोट बैंक की राजनीति से जुड़ता जा रहा है। विश्लेषक विजय नारायण का कहना है कि पाल-धनगर-गड़रिया समाज करीब 30 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका में है और सपा इस मुद्दे के जरिए इन्हें साधने की रणनीति पर काम कर रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button