गाजीपुर। एसटीएस इंटरनेशनल स्कूल कबीरपुर मरदह परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, उल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं विद्यालय स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही।
पूजा कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से मां सरस्वती की प्रतिमा के पूजन-अर्चन के साथ हुई। विद्यार्थियों ने पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की वंदना, भजन एवं आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे वातावरण और भी पावन हो गया। बच्चों में पूजा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया और उन्होंने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में भाग लिया।
विद्यालय प्रबंधक विशाल सिंह ने इस अवसर पर बच्चों के लिए विशेष प्रसाद वितरण एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन कराया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में संस्कार, अनुशासन और सकारात्मक सोच विकसित करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा, ज्ञान और संस्कार के प्रति आस्था को मजबूत करना है। इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
वहीं उपप्रधानाचार्य प्रतिष्ठा सिंह ने कहा कि आज मां सरस्वती का पूजन दिवस होने के साथ-साथ देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस भी है। उन्होंने कहा कि “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देने वाले नेताजी को इस अवसर पर कोटि-कोटि नमन किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मां सरस्वती से आशीर्वाद मांगा गया। इस अवसर पर अशोक, अमन, मीनाक्षी, स्वेता, सिमरन, शिखा, पल्लवी, उजमा, फरहीन, जोया, अभय, श्रीकांत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।














