गाजीपुर – सेवराई तहसील क्षेत्र अंतर्गत मनिया गांव में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर दलित समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। सामाजिक कार्यकर्ता जावेद खान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो दलित समाज के लोग धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
एसडीएम को सौंपे गए शिकायती पत्र में बताया गया कि मनिया गांव स्थित आराजी संख्या 760 क, रकबा 0.1120 हेक्टेयर सरकारी अभिलेखों में नवीन परती के रूप में दर्ज है, जो पूर्व से खाली चली आ रही थी। आरोप है कि वर्तमान समय में बलिराम राम पुत्र जगर देव राम एवं शेरू राम पुत्र स्व. जगनारायण राम द्वारा उक्त भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विपक्षीगण द्वारा भूमि पर पिलर गाड़े जा रहे हैं, नाद-चूरन रखा गया है तथा भैंस बांधकर सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीण ज्ञानी राम एवं किशुन राम ने बताया कि अवैध कब्जे से गांव के दलित समाज में भारी आक्रोश है और इससे सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने मांग की कि उक्त भूमि का सीमांकन एवं पैमाइश कराकर तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी संजय यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। शिकायती पत्र के आधार पर संबंधित राजस्व कर्मियों को मौके पर जाकर जांच एवं मुआयना कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।














