बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालते ही नितिन नबीन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। संगठन को मजबूत करने से लेकर आगामी चुनावों की रणनीति तय करने तक, पार्टी में तेज़ी से मंथन शुरू हो चुका है। चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति के बाद बुधवार (21 जनवरी) को पार्टी मुख्यालय में दिनभर बैठकों का दौर चला, जिसमें संगठनात्मक मजबूती और चुनावी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
यह पूरी कवायद तीन सत्रों में संपन्न हुई। पहले सत्र में औपचारिक स्वागत हुआ, दूसरे सत्र में कोर रणनीतिक बैठक आयोजित की गई, जबकि तीसरे सत्र में राज्यों के अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों और चुनाव प्रभारियों के साथ अलग-अलग बैठकें की गईं। इन बैठकों में विशेष रूप से उन राज्यों पर फोकस रहा, जहां विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं।
बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बताया कि नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट ली और सभी राज्यों से संगठनात्मक स्थिति व चुनावी रणनीति पर फीडबैक प्राप्त किया।
इन मुद्दों पर रहा खास फोकस
बैठकों में बूथ और मंडल स्तर पर संगठन को और सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने तथा चुनावी समन्वय को धार देने पर जोर दिया गया। युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संगठनात्मक स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति पर भी मंथन हुआ।
Glimpses from Session 2 of the National Office Bearers and State Presidents Meeting at the Party HQ, Delhi. pic.twitter.com/7wAC2Ch2mc
— Nitin Nabin (@NitinNabin) January 21, 2026
चुनावी राज्यों के लिए अलग-अलग रोडमैप
पार्टी ने चुनावी राज्यों के लिए अलग-अलग रोडमैप तैयार करने का फैसला किया है। बीजेपी का आकलन है कि पश्चिम बंगाल में सरकार बनेगी, असम में सत्ता बरकरार रहेगी, केरल में प्रदर्शन बेहतर होगा और तमिलनाडु व पुडुचेरी में भी पार्टी सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में मिली हालिया जीतों की भी समीक्षा की गई।
पश्चिम बंगाल से होगी शुरुआत
सूत्रों के मुताबिक नितिन नबीन का पहला दौरा पश्चिम बंगाल का हो सकता है। यहां वे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पार्टी के कोर ग्रुप के साथ अहम बैठक कर सकते हैं। संभावना है कि वे इसी महीने 27–28 जनवरी को बंगाल का दौरा करेंगे।
कुल मिलाकर, नितिन नबीन के नेतृत्व में बीजेपी ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि आने वाले चुनावों में संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ आक्रामक और सटीक चुनावी रणनीति के दम पर पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी।














