Thursday, January 22, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में जमीन विवाद को लेकर महिलाओं पर हमला, वीडियो वायरल

गाजीपुर में जमीन विवाद को लेकर महिलाओं पर हमला, वीडियो वायरल

गाजीपुर – शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसराजपुर बभनौली गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है।

पीड़ित सिंधु गुप्ता, निवासी हंसराजपुर बभनौली, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोसी काफी समय से उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत बनाए हुए हैं। इसी विवाद को लेकर 19 जनवरी को भी विपक्षियों द्वारा मारपीट की गई थी, जिस पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसके बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद रहे।

पीड़ित के अनुसार 20 जनवरी की सुबह अंकित उर्फ लकी भारद्वाज समेत करीब एक दर्जन लोग हॉकी, लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और जबरन दीवार जोड़ने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर सिंधु गुप्ता की पत्नी और अन्य महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। जान बचाने के लिए जब सभी घर में घुसे तो आरोपियों ने घर में घुसकर भी मारपीट की और महिलाओं के कपड़े तक फाड़ दिए।

इस घटना में माया, बंदना, पूनम, जान्हवी और मानवी को चोटें आई हैं, जिनका इलाज कराया गया। मामले में शादियाबाद थाना प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही मौके से आठ मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button