Friday, January 23, 2026
Your Dream Technologies
HomePoliticsजमानिया ब्लॉक परिसर में जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान समारोह, दही-चूरा प्रीति भोज...

जमानिया ब्लॉक परिसर में जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान समारोह, दही-चूरा प्रीति भोज का आयोजन

गाजीपुर – जमानिया ब्लॉक परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह का उद्देश्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के योगदान को सम्मानित करना और आपसी समन्वय को मजबूत करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक रूप से दही-चूरा परोसा गया। इस भोज में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए। इसके अलावा तहसील स्तर के एसडीएम, जमानिया इंस्पेक्टर, ब्लॉक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी समारोह में मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।

सम्मान समारोह के अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्यों को शॉल, पेन और डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अरविंद यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के सहयोग से ही क्षेत्र का समुचित विकास संभव है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे आपसी सहयोग का प्रतीक बताया। अंत में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने सभी आगंतुकों, अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button