गाजीपुर – प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुल 50 प्रश्न तथा गणित प्रतियोगिता में 25 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए थे, जिनमें से प्रतिभागियों को सही उत्तर का चयन करना था। ओएमआर शीट पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में माइनस मार्किंग का प्रावधान रहा। सही उत्तर पर दो अंक प्रदान किए गए, जबकि गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती की गई।
निबंध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के लिए ‘स्वास्थ्य’, मध्यम वर्ग के लिए ‘आदत’, ज्येष्ठ वर्ग के लिए ‘साहित्य’ तथा वरिष्ठ वर्ग के लिए ‘नई शिक्षा नीति’ विषय निर्धारित किए गए थे।
संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को आगामी मार्च माह में आयोजित संस्था के 41वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव–2026) में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
गाजीपुर केंद्र पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. रविनंदन वर्मा, सचिव हीरा राम गुप्ता सहित आनंद प्रकाश अग्रवाल, शिवम प्रकाश त्रिपाठी, नागेश मिश्र, अमित श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शरण श्रीवास्तव, शैलेंद्र तिवारी और मनीष पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
वहीं जंगीपुर केंद्र पर संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी, केंद्र प्रभारी विद्युत प्रकाश के साथ लालजी गुप्ता, डी.एस. यादव, अरविंद कन्नौजिया, रामजी वर्मा, आलोक कुमार सिंह, नीरज कुमार वर्मा, सुनील गुप्ता, अंकित गुप्ता और मनीष कुमार गुप्ता आदि मौजूद














