गाजीपुर – थाना मरदह पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। विभिन्न चोरियों में संलिप्त दो अभियुक्तों को चोरी के सामान और एक अवैध .32 बोर रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह रही कि दोनों अभियुक्तों को एक दिन पूर्व जनता ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, जिसके बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए बरामदगी दिखाई।
पुलिस के अनुसार, 9 अक्टूबर 2025 को मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति कासिमाबाद क्षेत्र में अपराध करने के बाद थाना मरदह क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव की ओर भाग रहे थे। इसी दौरान थाना मरदह और थाना कासिमाबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, एक पर्स में सफेद धातु के आभूषण, एक पर्स में पीली धातु के आभूषण तथा एक अवैध .32 बोर रिवॉल्वर बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लाल बाबू मौर्या निवासी बंका खास थाना कासिमाबाद और पुनीत राय निवासी शेरपुर कलां थाना भांवरकोल के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।














