Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeमलेशिया भेजने के नाम पर 1.80 लाख की ठगी, आरोपी पर धमकी...

मलेशिया भेजने के नाम पर 1.80 लाख की ठगी, आरोपी पर धमकी देने का भी आरोप

गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव के पांच ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर कुल 1 लाख 80 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बोगना झम्मनपुरा गांव निवासी शिव लोचन चौहान ने बताया कि आरोपी ने उनसे ऑनलाइन 40 हजार रुपये लिए। वहीं प्यारेलाल चौहान से 50 हजार, विजय कुमार चौहान से 20 हजार, रामनिवास चौहान से 40 हजार और रवि चौहान से 30 हजार रुपये ठग लिए गए। सभी को मलेशिया भेजने का झांसा दिया गया था।पीड़ितों को ठगी का एहसास तब हुआ जब गांव के ही मुद्रिका चौहान और अमन चौहान भी इसी तरह ठगे गए। इसके बाद सभी ने मिलकर पुलिस से शिकायत की। तहरीर के अनुसार, पलहीपुर चौबेपुर गांव निवासी राजू खान ने एक माह बीतने के बाद भी न तो विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी फिलहाल विदेश में है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button