गाजीपुर – बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित बाल वाटिका के लिए 238 ईसीई (अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन) एजुकेटरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। ये नियुक्तियां राज्य सरकार के मिशन रोजगार अभियान के तहत आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के माध्यम से की गई हैं।
विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चयनित महिला एजुकेटरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि इन नियुक्तियों से न केवल प्रारंभिक शिक्षा को मजबूती मिलेगी, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने बताया कि कुल 248 चयनित एजुकेटरों में से 238 ने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिए हैं। सभी एजुकेटर अपने संबंधित बीआरसी में रिपोर्ट करने के बाद अपने-अपने बाल वाटिका केंद्रों पर कार्यभार ग्रहण करेंगी। उनका मुख्य दायित्व बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देना और उन्हें आगे की औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना होगा।














