Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeDharmनाना पटोले के राहुल गांधी वाले बयान पर स्वामी रामभद्राचार्य का तीखा...

नाना पटोले के राहुल गांधी वाले बयान पर स्वामी रामभद्राचार्य का तीखा तंज, BJP ने भी साधा निशाना

कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से किए जाने पर विवाद गहराता जा रहा है। इस बयान को लेकर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को नागपुर पहुंचे स्वामी रामभद्राचार्य ने मीडिया से बातचीत में नाना पटोले पर तीखा हमला बोलते हुए इसे “चाटुकारिता” करार दिया।

स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा,
“श्रीराम और राहुल गांधी की तुलना कैसे की जा सकती है? क्या जुगनू की तुलना सूर्य से हो सकती है? जो लोग भगवान राम के स्वरूप और मर्यादा को कभी समझ ही नहीं पाए, वे इस तरह की तुलना कर रहे हैं।”

राहुल गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा,
“राहुल गांधी क्या काम कर रहे हैं, यह भगवान ही जानते हैं।”

बांग्लादेश मुद्दे पर भी सरकार से सख्ती की मांग

इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और बांग्लादेश की सरकार व वहां के लोगों को समझना चाहिए कि हिंदुओं के समर्थन से ही बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। उन्होंने भारत सरकार से इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाने की मांग की।

BJP नेता शहजाद पूनावाला का कांग्रेस पर हमला

इस विवाद में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला भी कूद पड़े। उन्होंने नाना पटोले के बयान को करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान बताया।

शहजाद पूनावाला ने कहा,
“इनके मुंह से ऐसे शब्द निकलते कैसे हैं? जिस परिवार ने भगवान राम को काल्पनिक बताया, जिसने 70 वर्षों तक राम मंदिर का विरोध किया, जिसने प्राण-प्रतिष्ठा को नाच-गाना कहा—आज वही लोग श्रीराम से तुलना कर रहे हैं। राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर ये एक ट्वीट तक नहीं कर सके।”

उन्होंने आगे कहा,
“जो लोग ‘हिंदू टेरर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और सनातन को खत्म करने की बात करते हैं, ऐसे लोग प्रभु श्रीराम की तुलना किसी व्यक्ति से करें—यह करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं पर सीधा हमला है।”

राहुल गांधी को बताया था ‘आधुनिक दौर का राम’

दरअसल, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने राहुल गांधी को ‘आधुनिक दौर का भगवान राम’ बताया था। राहुल गांधी के राम मंदिर नहीं जाने के सवाल पर पटोले ने कहा था कि भगवान राम मंदिरों में नहीं, बल्कि लोगों के दिलों और विचारों में बसते हैं।

पटोले का कहना था कि
“शोषित, पीड़ित और वंचित लोगों की सेवा करना और उन्हें न्याय दिलाना भगवान श्रीराम का कार्य था, और आज वही काम राहुल गांधी कर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि मंदिर जाने वाले नेता केवल दिखावा करते हैं, जबकि राहुल गांधी ऐसा नहीं करते।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button