नोएडा: नववर्ष के पावन अवसर पर फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन द्वारा एक आत्मीय एवं प्रेरणादायक गेट–टुगेदर कार्यक्रम का आयोजन महादेव महेश्वरी मंदिर, महादेव अपार्टमेंट, सेक्टर–73, नोएडा में किया गया। यह आयोजन सेवा, सम्मान और सामाजिक संवेदना की सशक्त मिसाल बना।
कार्यक्रम में नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सोसायटी में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को उनके निस्वार्थ सेवाभाव के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही जरूरतमंद बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए गए तथा ठंड से राहत प्रदान करने हेतु कंबलों का वितरण कर समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया गया।
कार्यक्रम के सूत्रधार फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. महिपाल सिंह रहे। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान करते हुए संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धताओं को रेखांकित किया और नववर्ष की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर महेश सक्सेना, डॉ. महिपाल सिंह, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सतबीर यादव, समाजसेवी शुभम यादव, कुमुद भटनागर जोशी एवं गिरिजा को सम्मानित किया गया।
संस्कार स्कूल के सौजन्य से लीका सक्सेना के कर-कमलों द्वारा बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए गए। डॉ. महिपाल सिंह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास दिलाया कि फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन भविष्य में भी जरूरतमंदों एवं वंचित वर्ग की सहायता के लिए निरंतर अग्रसर रहेगा।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सतवीर यादव ने सभी सोसायटी निवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए अपार्टमेंट को और बेहतर बनाने में सभी के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने सभी सेवाकर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए नोएडा लोकमंच, नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी, दवा बैंक, संस्कार स्कूल एवं अंतिम स्थान प्रकल्प जैसे सामाजिक अभियानों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।
उन्होंने नोएडा में बढ़ती समाजसेवी गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज का व्यापक कल्याण संभव है। साथ ही उन्होंने बताया कि नए वर्ष में नोएडा लोकमंच समाजहित में कुछ और सार्थक अभियानों की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है। समाज के प्रति समर्पित लोगों का बढ़ता जुड़ाव उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन की टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव, डॉ. सुश्मिता भाटी, कृष्णा यादव, इलिका रावत, आयुष सिंह, नैतिक ओझा और अभिनव प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।














