Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeजखनियां रेलवे स्टेशन पर चला बुलडोजर, कड़ाके की ठंड में रेलवे ने...

जखनियां रेलवे स्टेशन पर चला बुलडोजर, कड़ाके की ठंड में रेलवे ने हटाया अवैध अतिक्रमण

डीआरएम के निर्देश पर वर्षों पुराने कब्जे ध्वस्त, बाजार क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

गाज़ीपुर – कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार को जखनियां रेलवे स्टेशन और बाजार क्षेत्र में रेलवे प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। वाराणसी मंडल के डीआरएम आशीष जैन के निर्देश पर रेलवे भूमि पर वर्षों से जमे अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन से हटाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

रेलवे पटरी किनारे बना था अव्यवस्था का कारण

रेलवे पटरियों के किनारे लगे ठेले, खोमचे, झुग्गी-झोपड़ियां और फुटपाथ पर बनी अस्थायी दुकानें लंबे समय से जाम और अव्यवस्था का कारण बन रही थीं। जैसे ही बुलडोजर चला, बाजार में हड़कंप मच गया। कई लोग अपने-अपने आशियाने और दुकानें खुद ही हटाते और सामान समेटते नजर आए।

संयुक्त टीम ने संभाली कमान

इस अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व आईडब्लू मऊ संजीत कुमार ने किया। उनके साथ रेलवे सुरक्षा बल मऊ के उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह यादव, स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार, रेलवे आईबी स्टाफ और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।

60 से 70 अवैध निर्माण हटाए गए

आईडब्लू मऊ संजीत कुमार ने बताया कि सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चले अभियान में लगभग 60 से 70 झुग्गी-झोपड़ियों और दुकानों के टिन शेड हटाए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जाएगी और शेष अतिक्रमण को उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद हटाया जाएगा।

डीआरएम के औचक निरीक्षण के बाद तय हुई कार्रवाई

तीन दिन पहले डीआरएम आशीष जैन ने जखनियां रेलवे स्टेशन और बाजार का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर समेत विभिन्न स्तरों से अवैध कब्जों और रेलवे भूमि पर पक्के निर्माण की शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद से ही बड़ी कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रही थीं।

दुकानदारों में नाराजगी

अचानक हुई इस कार्रवाई से कुछ दुकानदारों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना था कि अतिक्रमण हटाने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। वहीं कुछ लोगों ने टिकट के नाम पर अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायत भी की।

रेलवे का सख्त संदेश

कड़ाके की ठंड में हुई इस कार्रवाई से जखनियां बाजार की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। रेलवे प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि रेलवे भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button